लाइफस्टाइल

अगर अपने मनपसंद पार्टनर से शादी करनी है, तो ये करें

अगर अपने मनपसंद पार्टनर से शादी करनी है, तो ये करें


अगर अपने मनपसंद पार्टनर से शादी करनी है, तो ये करें :- आज के वक्‍त में भी अपनी पसंद के पार्टनर से शादी करना एक टास्‍क से कम नहीं है। आज भी कोई भी माता-पिता ये नहीं चाहते कि उनका बच्चा शादी जैसे मामले में उनकी पसंद की बजाय अपनी पसंद चुने, क्‍योंकि माता-पिता को लेकर लव मैरिज सफल नहीं होती। लेकिन आप अपने मनपंसद पार्टनर से शादी करने चाहते है, तो थोड़ा संभाल कर। आप अगर अपने पैरेंटस को अपने पार्टनर से मिलवाने चाहते है और उन से शादी की बात करना चाहते है तो उसे पहले कुछ बातों का खास ध्‍यान रखिए।

अगर अपने मनपसंद पार्टनर से शादी करनी है, तो ये करें
मनपसंद पार्टनर से शादी

यहाँ पढ़ें : ऐसे बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श

इन बातों का खास ध्यान रखें ताकि आप को परिवार वालों को मानने की इस राह में थोड़ी आसानी हो।

  • सबसे पहले अपने परिवार के उस सदस्‍य से बात करें, जो आपके सबसे करीब हो। उसे सारी बात बताएं। कई लोग अपने बड़े भाई या सिर्फ बड़ी बहन के बहुत क्लोज होते हैं, मगर कुछ लोग अपनी भाभी से सारी बात शेयर करते है। अगर आप के साथ भी ऐसा ही कुछ है तो पहले अपने उस परिवार के सदस्‍य के साथ राय मशवरा कर लें ताकि वह आपके पैरेंट्स को राजी करने में आप की पूरी मदद कर सके और माता-पिता को समझा सकें।
  • अगर आप शादी करने के लिए पूरा मन बना चुके हैं, तो समय-समय पर अपने माता-पिता के सामने ऐसी कुछ-कुछ बातें बोलें, जिससे उन्‍हें आप के मन की बात पता चलती रहे।
  • जब भी मौका मिले अपने परिवार वालों के समाने बातों-बातों में अपने उस अच्छे दोस्त की बातें करते रहें। ताकि आप के परिवार को उस के बारे पता चल जाए।
  • अगर आप अपने मनपंसद पार्टनर से शादी करने चाहते है, तो धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है, कि आपके माता-पिता आपकी बात जाते है मगर उसे इग्नोर करते देते है। ऐसे में हर संभव कोशिश कर के उन्हें अपनी बात समझाने का प्रयास करते रहें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button