लाइफस्टाइल

जानिए क्या होते है वेसिलीन के फायदे

वेसिलीन के फायदे


वेसिलीन एक ऐसा उत्पाद है जो ना सिर्फ भारत में, पर पूरे विश्व में 150 सालों से लोगो के घर में अपनी जगह बनाए हुए है। वेसिलीन ऐसी चीज़ है, जिसके उपयोगिता और सार्थकता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। वेसिलीन के फायदे भी बहुत है। सौंदर्य और रोज़ाना इस्तेमाल में इसका कोई मुकाबला नहीं है। जो काम वेसिलीन करता है वो कोई नहीं कर सकता है। शायद तभी सालों से वेसिलीन ने सभी का भरोसा जीत रखा है।

जानते है वेसिलीन के फायदे:-

  1. वेसिलीन आपकी रूखी त्वचा को ठीक करता है। फटी एड़ियों और होंठ को फिर से मुलायम बना देता है।
  2. अगर आप अक्सर कान में कुछ नहीं पहनते और कुछ पहने पर कान पक जाता है, तो कान पर वेसिलीन लगाये। इससे कान ठीक हो जाएगा और कुछ पहनते हुए दर्द भी नहीं होगा।
  3. सर्दी ज़ुखाम के कारण अक्सर हमारा नाक छिल जाता है और लाल हो जाता है। अगर आप, नाक पर या उसके नीचे वेसिलीन लगाए तो वो ठीक हो जायेगा।
  4. बालो को रंगते समय त्वचा को रंग से बचाने के लिए, आप अपने माथे और बालो के मध्य में वेसिलीन लगा ले। इससे सारा रंग वेसिलीन पर लगेगा और आपकी त्वचा पर नही।
  5. जानिए क्या होते है वेसिलीन के फायदे
    वेसिलीन के फायदे

    यहाँ पढ़ें : यह चीज़ें रखेंगी आपको सर्दियों में ऐलर्जी से दूर

  6. दो मुँहे बालो को छुपाने के लिए आप बिलकुल ज़रा सा वेसिलीन उन पर लगा ले। वेसिलीन का प्रयोग अगर आप अपने सिर धोने से पहले करे तो आपको रूसी, जुए और खारिश जैसी तकलीफों से राहत मिल सकती है।
  7. आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाने या उसको ठीक करने के लिए, वेसिलीन का प्रयोग किया जा सकता है।
  8. आँखों से और अपने चेहरे से मेकअप हटाने के लिए भी आप वेसिलीन का प्रयोग कर सकते है। इससे आपकी त्वचा खराब नहीं होती।
  9. अगर आपके जूते बहुत गंदे हो रहे है और उन्हें वापिस चमकाने की ज़रूरत है तो आप उन पर थोड़ा सा वेसिलीन लगा कर कपडे से साफ़ करे। वो बिलकुल नए जैसे हो जाएंगे।
  10. आप अपने भृकुटि/ ऑय-ब्रो को वेसिलीन से टिका सकते है। लंबे या बिखरे ऑय-ब्रो पर वेसिलीन लगा कर उन्हें टिका सकते है।

परफ्यूम लगाने से पहले उन जगहों पर वेसिलीन लगा ले, इससे आपकी खुशबू ज़्यादा देर तक रहेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button