Kiarighat hill station: खूबसूरत वादियों के बीच मनाना चाहते हैं गर्मी की छुट्टियां, तो आज ही कियारीघाट जाने का करें प्लान
हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर हरियाणा चंडीगढ़ रहने वालों के लिए सबसे नजदीक घूमने-फिरने वाली जगह है। यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप अपना वीकेंड बना सकते हैं यादगार। ऐसी ही एक जगह है कियारीघाट है जो बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां जाकर आप कम पैसों में दो से तीन दिन जमकर मस्ती कर सकते हैं। मार्च से यहां घूमने का सीज़न शुरू हो जाता है।
Kiarighat hill station: कम बजट चाह रहें है हिल स्टेशन जाना, तो हिमाचल प्रदेश के इन जगहों का करवा लें टिकट
Kiarighat hill station:एडवेंचर लवर्स से लेकर शांति-सुकून की तलाश करने वाले, नेचर लवर्स हर एक के लिए यहां ऑप्शन्स मौजूद हैं। चीड़, देवदार और ओक के पेड़ों की सुंदरता से घिरा, कियारीघाट परिवार और दोस्तों के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के लिए शिमला के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करने वाली, कियारीघाट की सुंदरता और आकर्षण इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए दिल्ली के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है। यहां तक कि अगर आप बजट में सैर-सपाटे की सोच रहे हैं, तो उस लिहाज से भी आप हिमाचल को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां की हरी-भरी घाटियों से लेकर बर्फ से ढकी पहाड़ियां ऐसा दृश्य बनाती हैं कि बस इसमें खो जाने का दिल करता है। अगर आप कम पैसों में यहां घूमने वाले ठिकानों की तलाश कर रहे हैं, तो कियारीघाट का प्लान बना सकते हैं।
कियारीघाट हिल स्टेशन
कियारीघाट कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। शिमला से 27 किलोमीटर और सोलन से 19 किलोमीटर का सफर तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं। ओक, देवदार के पेड़ों से घिरी ये जगह भीड़ और शोरगुल से दूर है, जिस वजह से आप यहां आकर क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं।
द एप्पल कार्ट इन
‘द एप्पल कार्ट इन’ कियारीघाट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है। जो दोस्तों, फैमिली के साथ समय बिताने के लिए अच्छी जगह है। सालों पहले यहां डाकघर हुआ करता था, लेकिन अब यहां कई सारे रेस्तरां हैं। जहां आकर आप हिमाचल, उत्तर भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।
चूड़धार अभ्यारण्य
कियारीघाट आएं, तो चूड़धार अभयारण्य को भी देखने का वक्त जरूर निकालें। जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित है। ये वन्यजीव अभयारण्य लगभग 56 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस जगह को चूड़ीचंदानी (बर्फ की चूड़ी) के नाम से भी जाना जाता है। यहां भगवान शिव अपने भक्तों को शिरगुल महाराज के रूप में दर्शन देते हैं।
करोल गुफा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में करोल पर्वत पर करोल गुफा स्थित है। यह हिमालय में स्थित काफी पुरानी गुफा है जो आज भी रहस्यमयी है। करोल पर्वत चोटी तक का सफर तय करना पड़ता है इस गुफा को देखने के लिए। यहां के स्थानीय लोग कहते हैं कि भगवान शिव और पांडवों ने इस गुफा में तपस्या की थी। इसी वजह से इस गुफा को पांडव गुफा भी कहा जाता है। गुफा के अंदर शिवलिंग के भी दर्शन कर सकते हैं।
Read More: उत्तराखंड का ये जगह आपको देगा सुकून के पल, आज ही ट्रीप का करें प्लान: Offbeat places in uttarakhand
कैसे पहुंचे?
– कियारीघाट पहुंचने का निकटतम हवाई हवाई अड्डा शिमला में जुब्बल हट्टी है।
– अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो निकटतम रेलवे स्टेशन कंडाघाट है।