होली खेलने के समय पर रखे इन बातो का रखे ख़ास ध्यान?
होली पर केमिकल रंगों से रहे दूर
आज होली है आप सभी होली को रंगों के साथ खेलने में बेहद ही उत्साहित होंगे लेकिन इसके नुक्सान भी है , जैसे त्वचा से लेकर बाल तक को बेजान बना देते है। दो -दो बार नहाने से अच्छा है कि इसका बचाव कैसे करे आइये जानते है कि इसके बचाव करते हुए कैसे खेले होली एंवम इसकी क्या-क्या सावधानियां हो.
- जब आप बाहर होली खेलने के लिए जायंगे उससे पहले त्वचा पर मोश्चचुराइजर लगाना न भुले साथ ही रात में सोते समय नाइट क्रीम लगाना ना भुले, जो फेस को सुरक्षा कवच का काम करे
- बाल बेजान ना हो इसके लिए बालों को अच्छी तरह से तेल लगा सकते साथ ही अच्छी कंपनी का सीरम लगा सकते है, जिससे बालों को बेजान होने से बचाया जा सकता है
- होली में स्प्रे जैसे रंग से भी दूर रहे इनसे आपकी स्कीन पर इन्फेक्शन होने का भी डर रहता है
- आप होली खेलने से पहले अपने शरीर पर नारियल का तेल लागले जिससे आपको इन कलर्स से ज्यादा नुकशान नहीं होगा
- होली पर गुब्बारों से भी बचे इनसे भी आपकी आँखों को नुकशान पहुंच सकता है
Also Read : हो जाओ मस्त मगन रगों के सग इस होली
इन बातो का ध्यान रखना इसलिए भी ज़रूरी है क्यूंकि इस त्यौहार में गुलाल और गिले रंगों में ऐसी केमिकल मिक्स होते है जो आपकी तव्चा और बालो के लिए नुक्सान दायक होते है, क्यूंकि होली में जिन रंगों का आप इस्तेमाल करते है वो सूखे गुलाल और गीले रंगों को प्राकर्तिक उत्पादों से नहीं बनाते है. इनमे माईका , लैड जैसे रसायनिक पदार्थ पाए जाते है. जिससे तव्चा में जलन पैदा होती है और बाल में सर में रंग जम जाता है .
रंगों से खेलते समय इन बात पर गौर देना बेहद ज़रूरी होता है ताकि रंग से आपको कोई नुक्सान ना हो और अपनी आँखों पर भी ध्यान दे कि खेलते समय आपकी आँखों में रंग ना जाए . इसलिए इस होली को अच्छे से खेले लेकिन सावधानी के साथ.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in