मनोरंजन

भारत की चांदनी यानी श्रीदेवी को दी गी ओस्कर अवार्ड सामरोह में श्रद्धांजलि

ओस्कर सामरोह में इन फिल्मो ने मारी बाजी


कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में हो रहे 90वे ओस्कर अवार्ड सामरोह शुरू हो चूका है और इस बार ओस्कर अवार्ड के शुरू होते ही सबसे पहले बॉलीवुड कि चांदनी यानी श्री देवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. उनके साथ- साथ इस बीच जो स्टार्स बीते साल दुनिया को अलविदा कह गए, उनको मशहूर गायक एडी वेडर ने श्रद्धांजलि दी है.

oscars-2018
oscars-2018

ओस्कर अवार्ड सामरोह में अब तक कई बड़े अवार्ड्स कि घोषणा कि जा चुकी है, हर साल फैन्स और सिनेमा से जुड़े लोगों को इस बात का इंतजार रहता है कि आखिर कौन सी फिल्म को बेस्ट फिल्म का और कौन से एक्टर, एक्ट्रेस को बेस्ट एक्टर या बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलेगा. ये जानने कि फैन्स को बहुत उत्साहित होते है. जैसे कि इस बार 90वे ऑस्कर अवार्ड में इस बार फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

Also Read: अब कभी नज़र नहीं आएंगी “चांदनी”, श्री देवी ने कहा दुनिया को अलविदा

इस बार भारत की ओर से रेस में ‘न्यूटन’ को भेजा गया था लेकिन यह फिल्म इस रेस में नहीं टिक पाई और पहले ही इस रेस से बाहर हो गई. वहीं अनुपम खेर की फिल्म ‘द बिग सिक’ को ऑस्कर की एक कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है और अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ को भी दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

इस बार 90वे ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी’ कि एक्ट्रेस फ्रेंसिस मेक्डोरमेंड को, फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए गैरी ओल्डमैन ने जीता लीड एक्टर का अवॉर्ड वही ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड. गुइल्लेर्मो’ डेल टोरो ने किया है फिल्म निर्देशन. एनिमेटेड फिल्म ‘कोको’ ने जीता बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड .हर साल की तरह इस साल भी कई दिग्गज अवॉर्ड्स की इस दौड़ में शामिल हैं. इस बार भी इस ऑस्कर आवर्ड सामरोह में कई बड़े हॉलीवुड अभिनेता हिस्सा लेने पहुच चुके है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button