लाइफस्टाइल

KarwaChauth 2022 : ट्राई करें ये Homemade पैक, चाँद से चेहरे से नही हटेंगी उनकी नजरें |

KarwaChauth 2022 : करवा चौथ से पहले करें इन फेस – पैक्स को ट्राई, स्किन करेगी तुरन्त ग्लो


Highlights –
. करवा चौथ आने में अब बहुत कम दिन रह गए हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं।
. इन सब तैयारियों के बीच स्किन की हालत पूरी तरह से खराब हो जाती है।
. करवा चौथ पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपको घर पर आज से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए।
KarwaChauth 2022 : करवा चौथ आने में अब बहुत कम दिन रह गए हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। ब्यूटी पार्लर और मेहंदी से लेकर ज्वेलरी शॉप तक करवा चौथ के लिए महिलाएं कई बार बाजार के चक्कर लगाती हैं। इन सब तैयारियों के बीच स्किन की हालत पूरी तरह से खराब हो जाती है। करवा चौथ पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपको घर पर आज से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। हम आपको कुछ घरेलू फेस पैक बता रहे हैं जो स्किन को निखारने में आपकी मदद कर सकते हैं।

दूध – शहद

स्किन के लिए दूध और शहद का फेस पैक सबसे अच्छा है। त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसे फेस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध और शहद लें और अच्छी तरह मिलाएं। इसे अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। अब 15-20 मिनट में इसे धोएं।

पपीता – शहद

दाग-धब्बों को चेहरे से हटाने के लिए पपीते के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसे पानी से धोएं। इस पैक में एंटी-टेनिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा को टैनिंग, झाइयों और सुस्ती से बचाते हैं।

बेसन – दही

अगर आपकी कंबाइंड स्किन है तो आपके लिए यह फेस पैक अच्छा रहेगा। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन लेकर उसमें 2 चम्मच दही डाल दीजिए।  इसके बाद इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाइए और चेहरे पर लगा लीजिए।  10 से 15 मिनट बाद चेहरा धोने के बाद आपको स्किन पर इंस्टेंट चमक नजर आएगी।

शहद – दही

ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक अच्छा है। 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद डालने के बाद पेस्ट तैयार करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगभग 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। आपको अच्छा असर दिखेगा। इस फेस पैक से चेहरे को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती है।

दही – टमाटर

चेहरे की स्किन पर कसावट लाने के लिए इस एंटी-एजिंग फेस पैक को बनाया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दही में
टमाटर का रस मिलाएं और चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लीजिए। हाथ लगाने पर त्वचा मुलायम महसूस होगी।

दही – नींबू

चेहरे पर चमक लाने और टैनिंग व दाग-धब्बों को हटाने के लिए यह फेस पैक खासतौर से कारगर है।  इसे ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. एक कटोरी में 2 चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़कर मिला लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखिए. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button