Interview Tips For School Admission: अगर बच्चे का करना चाहते है अच्छे स्कूल में एडमिशन, तो पहले खुद हो जाएं इंटरव्यू के लिए तैयार
Interview Tips For School Admission: स्कूल में बच्चे के एडमिशन के दौरान पेरेंट्स से पूछे जाते है ये सवाल
- स्कूल में एडमिशन के दौरान पेरेंट्स से पूछे जाते है ये सवाल
Interview Tips For School Admission: आज के समय पर सभी पेरेंट्स अपने बच्चों का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते है। ऐसे में आज के समय पर सभी बड़े और अच्छे स्कूल केवल बच्चों का ही नहीं बल्कि पेरेंट्स का भी इंटरव्यू लेते है। वो बच्चों के एडमिशन के समय पेरेंट्स से भी कुछ सवाल पूछते हैं। जिसका सही जवाब न देने पर कई बार बच्चों को एडमिशन भी नहीं मिल पाता है। जिसके कारण बच्चों का पूरा साल बर्बाद हो जाता है। अगर आप भी उन लोगों में से है जो इस समस्या का सामना कर रहे है तो आपको भी कुछ मुख्य बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि बच्चे के स्कूल में एडमिशन के दौरान पेरेंट्स से क्या- क्या सवाल किये जाते है। तो चलिए जानते है।
स्कूल में एडमिशन के दौरान पेरेंट्स से पूछे जाते है ये सवाल
क्वालिफिकेशन: जब भी कोई पेरेंट्स अपने बच्चे का एजुकेशनल कराने के लिए किसी अच्छे स्कूल में जाते है तो सबसे पहले पेरेंट्स से उनकी एजुके एजुकेशनल शनल क्वालिफिकेशन के बारे में पूछा जाता है। ऐसे में आपको अपने साथ अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का भी डॉक्यूमेंट लेकर जाना चाहिए।
परिवार में कितने सदस्य हैं: कई बड़े स्कूल ऐसे भी है जो बच्चों के एडमिशन से पहले पेरेंट्स से उनके परिवार से जुड़े कई सवाल भी करते है जैसे परिवार में कितने लोग है। जी हां, स्कूल देखना चाहती है कि आप कितने लोगों का खर्च संभाल रहे हो। ऐसे में आपको अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराने के लिए स्कूल वालों के हर सवाल का जवाब बहुत ज्यादा सोच समझ कर ही देना चाहिए।
पेरेंट्स के जॉब के बारे में: स्कूल में बच्चे के एजुकेशनल के दौरान पेरेंट्स से उनकी जॉब के बारे में भी पूछा जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि स्कूल यह देखना चाहती है कि क्या आप अपने बच्चे की सभी जरूरत का सामान और बच्चे की फ्रीस पूरी कर पाएंगे या नही। इस लिए वो एजुकेशनल के दौरान पेरेंट्स से ये सवाल करते है।
पेरेंट्स की शादीशुदा ज़िन्दगी कैसी है: कई स्कूल ऐसे भी है जो बच्चों के एडमिशन से पहले पेरेंट्स की शादीशुदा जीवन के बारे में पूछते है। वो ऐसा इसलिए करते है क्योंकि कई कपल ऐसे भी होते है जिनका शादी के बाद एक- दूसरे से अच्छा रिश्ता नहीं रहता। इसके कारण भी बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
Read more: Pet Therapy: सावधान ! आपका Pet भी हो सकता है डिप्रेशन का शिकार, समय रहते कर लें पहचान
नॉलेज: बच्चों के एडमिशन के दौरान कई बार स्कूल पेरेंट्स की नॉलेज भी चेक करने की कोशिश करता है। कई बड़े स्कूल तो ऐसे भी होते है जो माता और पिता का काफी अच्छे तरीके से इंटरव्यू लेते हैं। वह देखना चाहती हैं कि पेरेंट्स कितना चतुर है।
पॉटी ट्रेंड: ये सवाल आपको भी सुने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन स्कूल वालों के लिए ये सवाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वो केयरटेकर की भूमिका निभाते हैं, इस लिए उनके लिए ये जाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इससे उन्हें पता चलता है कि किस बच्चे पर नजर रखनी है और किस बच्चे को पॉटी ट्रेनिंग देनी है।