लाइफस्टाइल

Hyaluronic Acid: ड्राई स्किन से लेकर रेडनेस व जलन जैसी समस्याएं होंगी दूर

स्किन को हेल्दी और फ्रेश रखने गर्मियों में एक टास्क जैसा हो जाता है। नियमित रूप से फेस वॉश, टोनर और मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल के बाद भी चेहरे पर रौनक नजर नहीं आती।

Hyaluronic Acid: स्किन की झुर्रियों कोबढ़ती उम्र में दूर करने में बड़े काम की चीज़ है हयालूरोनिक एसिड, जानिए इसके फायदे

Hyaluronic एसिड स्किन पर जादुई असर करता है। ये नैचुरल तरीके से स्किन को मॉइश्चराइज करता है। हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल स्किन की खूबसूरती बनाए रखता है। हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है।

गर्मियों में लगातार बढ़ता तापमान सेहत के लिए ही नुकसानदायक नहीं, बल्कि इसकी मार त्वचा और बालों को भी झेलनी पड़ती है। टैनिंग, ड्राइनेस, खुजली, रैशेज जैसी समस्याएं गर्मी और तेज धूप की वजह से परेशान कर सकती हैं गर्मियों में स्किन को हेल्दी और फ्रेश रखना एक मुश्किल टास्क हो जाता है। नियमित रूप से फेसवॉश, टोनर और मॉयश्चराइजर के इस्तेमाल के बाद भी चेहरे पर रौनक नहीं नजर आती। ऐसे में हयालूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर में करना हो सकता है कई तरीकों से फायदेमंद।

हयालूरोनिक एसिड क्या है?

हयालूरोनिक एसिड इंसानी शरीर में स्किन के टिश्यूज में मौजूद होता है. ये एक तरह का शुगर मॉलीक्यूल है, जो स्किन में नेचुरली मौजूद होता है. अगर स्किन में इसकी कमी होने लग जाए, कोलेजन के प्रोडक्शन में समस्या आने लगती है. ऐसे में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. सीधे तौर पर ये स्किन में नमी को बनाए रखने का काम करता है. Hyaluronic एसिड फिलर्स या HA फिलर्स का इस्तेमाल त्वचा के अलाइनमेंट में सुधार करने के लिए किया जा सकता है और निशान, चोट या लाइन्स की वजह से त्वचा में कम हो सकता है.

गर्मियों में हयालूरोनिक एसिड के फायदे

1) नमी को रखता है बरकरार

शरीर में पानी की कमी का असर त्चचा पर गर्मियों में देखने को मिल सकता है। इसके चलते स्किन रफ एंड ड्राई हो सकती है। त्वचा को हयालूरोनिक एसिड हाइड्रेट रखता है। जिसके चलते स्किन की सॉफ्टनेस और चमक बरकरार रहती है।

2) स्किन में आसानी से हो जाता है एब्जॉर्ब

ऐसे कई सारे मॉयस्चराइजर होते हैं, जिन्हें लगाने से स्किन चिपचिपी नजर आती है और ये पोर्स भी ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन हयालूरोनिक एसिड युक्त मॉयश्चराइजर लाइट होते हैं, जो स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाते हैं। जिससे चिपचिपे की समस्या नहीं होती।

3) दूर होती है जलन व सूजन की समस्या

धूप के संपर्क में लंबे समय तक रहने से स्किन में जलन व सूजन की समस्या हो सकती है। सभी परेशानियों को दूर करने के लिए हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेंसिटिव से लेकर ड्राई और कॉम्बिनेशन हर तरह के स्किन के लिए फायदेमंद है हयालूरोनिक एसिड।

4. यूवी किरणों से बचाव

हायलूरोनिक एसिड त्वचा को सूरज की हानिकारक UV किरणों और प्रदूषण से भी बचाता है।

5)बढ़ती उम्र के असर को थामने में कारगर

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा अपना प्राकृतिक हायलूरोनिक एसिड खोने लगती है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आने लगती हैं। हायलूरोनिक एसिड के इस्तेमाल से इन समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है और बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहा जा सकता

गर्मियों में हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल से जुड़े जरूरी सुझाव

  • सही प्रोडक्ट चुनें: ऐसे सीरम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जिनमें हायलूरोनिक एसिड की मात्रा मौजूद हो।
  • सनस्क्रीन: गर्मियों में कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं। ऐसे सनस्क्रीन चुनें जिसमें हाइड्रेटिंग तत्व शामिल हो।
  • हाइड्रेटिंग मास्क: अतिरिक्त नमी बढ़ाने के लिए हर हफ्ते हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करें। शहद, खीरा और हायलूरोनिक एसिड वाले मास्क त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
  • फेस मिस्ट: हाइड्रेशन बढ़ाने के लिए हायलूरोनिक एसिड फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। जो पूरे दिन आपकी त्वचा को तरोताजा रखेंगे।
  • हाइड्रेटेड रहें: दिन भर में खूब सारा पानी पिएं। गर्मियों में त्वचा को अंदर और बाहर से दोनों तरीकों से हाइड्रेट रखना जरूरी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button