लाइफस्टाइल

How To Remove Tan : क्या तपतपाती धूप से काली पड़ गई आपकी त्वचा? एलोवेरा जेल से आएगा चेहरे पर नेचुरल निखार

गर्मी का सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है जिससे सन टैनिंग होने लगती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज यहां जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए।

How To Remove Tan : एलोवेरा जेल से सन टैनिंग को करें दूर, जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके

गर्मी का सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है जिससे सन टैनिंग होने लगती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज यहां जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए।

गर्मी में एलोवेरा जेल से पाएं सन टैनिंग से छुटकारा –

गर्मियों में टैनिंग होना बहुत ही नॉर्मल बात होती है, और अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तब तो टैनिंग होना तय ही है। अक्सर गर्मियों में धूप और प्रदूषण में बाहर निकलने के कारण स्किन पर टैनिंग हो जाती है। फिर टैनिंग स्किन की खूबसूरती को कम कर देती है। वैसे तो कई बार जिद्दी टैन को हटाना काफी मुश्किल भी जाता है। ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको चेहरे के टैन को कम करने में काफी मदद मिल सकती है,और  ये आपको धूप से झुलसी त्वचा से छुटकारा दिला सकता है, इससे आपके चेहरे की खोई हुई नमी वापस आ जाएगी।

एलोवेरा जेल से मिलेगा टैनिंग से राहत –

कई बार टैनिंग की वजह से स्किन कहीं डार्क तो कहीं लाइट नजर आने लगती है। ऐसे में जब कभी स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रेस पहनना हो तो टैनिंग साफ-साफ नजर आ जाती है इसलिए इसे दूर करने में एलोवेरा जेल है बेहद असरदार होता है। आप अपने स्किन की टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एलोवेरा और नींबू का पैक करें तैयार –

टैनिंग दूर करने में एलोवेरा और नींबू से बना पैक भी बेहद प्रभावशाली होता है। खासकर  नींबू में मौजूद विटामिन सी टैनिंग दूर करने के साथ ही साथ चेहरे का ग्लो भी बढ़ाता है।

इस्तेमाल करने का तरीका –

सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल को लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस डाल कर  दोनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें।

अब इसे चेहरे, गर्दन, हाथों पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

इसके बाद धोने से पहले हाथों को हल्का गीला करके  जहां-जहां ये पैक लगाया है वहां पर हल्का -2 मसाज करें और फिर साफ पानी से धो लें।

Read More:- Summer Skin Care Tips For Men: गर्मियों में खराब हो सकती है पुरुषों की भी त्वचा, ऐसे रखें ख्याल

एलोवेरा जेल और खीरा का पैक –

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो एलोवेरा जेल को खीरे के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है। ये दोनों ही स्किन को कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकते हैं। टैनिंग तो दूर होती ही है साथ ही गर्मियों में होने वाली जलन, चुभन से भी राहत मिल सकती है।

ऐसे करें इस्तेमाल –

इसके लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और  इसमें खीरे को कद्दूकस कर उसका रस निकाल कर फिर दोनों चीज़ों को मिक्स कर लें।

अब इस पेस्ट को चेहरे, हाथ, पीठ और पैर जहां- जहां टैनिंग हो रखी है, वहां-वहां पर अच्छी तरह से लगा लें

फिर इसे कम से कम 15 से 20 मिनट के  बाद जहां-जहां पैक लगाया है वहां हल्के हाथों से मसाज करके साफ  पानी से धो लें। वैसे इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button