दाढ़ी को कैसे करें मेनटेन, ताकि आप हैंडसम लगें
बालों की तरह ही इसकी देखभाल करें
फैशन के मामले में ऐसा माना जा रहा है लड़कियां इस मामले में हमेशा लड़को से दो कदम आगे रहती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। लड़के भी लड़कियों को फैशन को दौर में पीछे छोड़ रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है दाढ़ी है। जो आजकल फैशन बन गई है। हर लड़के की इच्छा होती है कि वह दाढ़ी रखे। एक रिसर्ज में पाया गया है कि दाढ़ी रखने से लड़के परिपरक्व(मैच्युर) देखते है। दाढ़ी के कारण मुंह भर जाता है जिसके कारण वह सुदंर भी लगते हैं। लेकिन दाढ़ी रखने से नहीं होता है। इसे मैनटेन करना होता है।
तो चलिए आज आपको बताते हैं कि दाड़ी कैसे मैनटेन करें
स्क्रब करें
जब बहुत हम बहुत दिनों तक फैश को स्क्रब नहीं करते है तो डेढ़ स्किन हमारे बालों की ग्रोथ को रोक देती है। जिसके कारण दाढ़ी लंबी नही पाती है। इसलिए स्क्रब करते रहे। जिससे आपकी दाढ़ी बढ़ती रहे।
पोषक तत्व खाएं
बालों को बढ़ाने के लिए प्रोटीन तत्वों और कई आवश्यक पौष्टिक तत्व का सेवन करना चाहिए। जिससे आपका बाल बढ़े।
दाढ़ी में तेल लगाएं
जैसे हम अपने बालों को धोते है। शैंपू करते है कंडीशनर करते हैं। तेल लगात है। वैसे ही दाढ़ी के बालों की लिए भी जरुर है। तेल बालों को बढाने के साथ-साथ आपकी दाढ़ी को सही दिशा में आगे बढाएगा। दाढ़ी मे जैतून का तेल नियमित रुप से लगाएं।
ट्रिम करते रहे
अगर आप सुंदर दाढ़ी की कामना रखते है तो दाढ़ी को हमेशा ट्रिम कराएं। क्योंकि ट्रिम कराने से आपकी दाढ़ी की ग्रोथ बढ़ती रहती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in