Home Remedies: जानिए होंठों के कालेपन का क्या है कारण, सूर्य के अत्यधिक संपर्क में रहना पड़ सकता है महंगा
गुलाब जल का इस्तेमाल मुलायम और निखरी त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो होंठों को चमकदार बनाते हैं। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों में इसे लगा सकते हैं।
Home Remedies: इस तरह से काले होंठों को बनाए गुलाबी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Home Remedies: बहुत ज्यादा धूम्रपान करने या फिर कैफीन के सेवन से होंठों की रंगत काली पड़ सकती है. इसके अलावा हेल्थ इश्यूज भी वजह हो सकते हैं होंठ के कालेपन की. ऐसे में हम यहां पर कुछ ऐसी होम रेमेडीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके डार्क और ड्राई होंठ गुलाबी हो सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 5 नुस्खे जो डार्क होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसे गुलाबी और मुलायम रख सकते हैं.
होंठों के कालेपन का कारण
होंठों का काला पड़ना हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है। यह आमतौर पर मेलेनिन की अधिकता के कारण भी होता है। इसके अलावा यह कारण भी होता है।
सूर्य के अत्यधिक संपर्क में रहना
हाइड्रेशन की कमी
सिगरेट पीना
टूथपेस्ट, लिपस्टिक आदि से एलर्जी
बहुत अधिक कैफीन का सेवन
लिप सकिंग
निम्नलिखित कारणों से भी होंठ काले हो सकते हैं-
कीमोथेरपी
एनीमिया
विटामिन की कमी
अत्यधिक फ्लोराइड का उपयोग
काले होठों को कैसे करें गुलाबी
एलोवेरा जैल
हर दिन एक बार अपने होठों पर ताजा एलोवेरा जेल की एक पतली परत लगाएं। एक बार जब यह सूख जाए तो इसे गर्म पानी से धो लें।
नींबू और चीनी
सोने से पहले नींबू का एक टुकड़ा काट लें और उसे चीनी में डुबा लें। चीनी मिले नींबू से अपने होठों को रगड़ें। अगली सुबह अपने होठों को गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू शहद
1 1/2 चम्मच ताजा नीबू का रस
1 चम्मच शहद
1 चम्मच ग्लिसरीन
सोने से पहले इस मिश्रण को हल्के हाथों से होठों पर लगाएं। फिर अगली सुबह अपने होंठ धो लें।
अनार
1 बड़ा चम्मच अनार के बीज
1 चम्मच गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच ताजा डेयरी क्रीम
पेस्ट को अपने होठों पर लगभग तीन मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें, फिर अपने होठों को ठंडे पानी से धो लें। यह होम रेमेडी रोज करें।
Read More: Mothers Day 2024: जानिए मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास?
हल्दी और दूध
पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त हल्दी पाउडर और दूध चाहिए। गीली उंगलियों से पेस्ट को अपने होठों पर रगड़िए। ठंडे पानी से धोने से पहले इसे लगभग पांच मिनट तक ऐसे ही छोड़ दीजिए। अपने होठों को सूखने के बाद अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com