लाइफस्टाइल

Home remedies for straight hair : बालों को नेचुरली स्ट्रेट करें इन घरेलू नुस्खों से, आप नहीं लगेंगी किसी सेलिब्रिटी से कम

Home remedies for straight hair : बालों को करें घर पर स्ट्रेट, फॉलो करें ये 4 टिप्स


Highlights –

. घर पर ही आसानी से बालों को नेचुरली स्ट्रेट कर सकती हैं।

. इससे बालों को नुकसान भी नहीं पहुँचता साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली भी होता है।

Home remedies for straight hair : पिछले कई सालों से लंबे व स्ट्रेट बालों का ट्रेंड चल रहा है। स्ट्रेट हेयर का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता।

इसके पीछे भी कई कारण हैं। एक तो सीधे बालों में काफी प्रेजेंटेबल लगते हैं। इसके साथ ही बाल में ज्यादा समय और मेहनत नहीं लगती और इसलिए लड़कियां रिबार्डिंग, स्मूथनिंग का सहारा लेती हैं जिनके बाल वेभी या घुंघराले होते हैं। । इसके अलावा घर पर स्ट्रेटनर से बाल सीधे करती हैं। मगर इसमें केमिकल व हीट होने से बाल खराब होने का खतरा रहता है। इसके साथ ही इससे काफी पैसा भी खर्च होता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही आसानी से बालों को नेचुरली स्ट्रेट कर सकती है। इससे बालों को नुकसान भी नहीं पहुँचता साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली भी होता है।

आप इन तरकीबों को कहीं जाने से पहले उपयोग कर सकते हैं।

आज हम आपको घर पर बालों को स्ट्रेट कैसे करें ये बताने जा रहे हैं।

हॉट ऑयल मसाज है कारगर

बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए हॉट ऑयल मसाज बहुत कारगर माना गया है। इसके लिए आप नारियल, जैतून, बादाम आदि तेल को गुनगुना करें और थोड़ा ठंडा होने तक इंतजार करें। फिर इसे बालों पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें। आप तेल लगाने का कोई भी वक्त चुन सकती हैं लेकिन रात इसके लिए एक बेहतर समय है। इसे रातभर लगा रहने दें। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

नारियल मिल्क को करें स्प्रे की तरह उपयोग

अगर आप बालों को स्ट्रेट, मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसके लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल करें। नारियल का तेल जैसे बालों के लिए एक चमत्कारी होता है वैसे ही नारियल का दूध भी बालों के लिए बेहद खास होता है।

इसमें मौजूद एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को गहराई से पोषित करेंगे। ऐसे में बाल स्ट्रेट नजर आते हैं। इसके लिए स्प्रे बोतल में कोकोनट मिल्क डालकर बालों पर लगाएं। फिर कंघी से बालों को सीधा करें। अगले दिन माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपको फर्क महसूस होगा। आप चाहे तो इसके लिए साधारण दूध भी यूज कर सकती हैं।

अंडा और जैतून का तेल देता है पोषण

अंडा प्रोटीन का मुख्य स्रोत माना जाता है जो बालों के लिए जरूरी होता है। ऐसे में आप बालों को पोषित व नेचुरली स्ट्रेट करने अंडे से मास्क बनाकर लगा सकती हैं। इसके लिए कटोरी में 1 अंडा और जरूरत अनुसार जैतून तेल मिलाकर स्कैल्प से बालों तक मसाज करते हुए लगाएं। मिश्रण लगाते दौरान हल्के से कंघी करें। फिर सिर पर शॉवर कैप पहनकर इसे करीब 1 घंटा लगा रहने दें। बाद में बालों को शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को अपनाने आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट होने लगेंगे।

एलोवेरा है बालों के लिए लाभकारी

एलोवेरा में कई पोषक तत्व, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण होते हैं। इसमें मौजूद कई तरह के एंजाइम बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही जड़ों से पोषित होकर प्राकृतिक तौर पर सीधे नजर आते हैं। इसके लिए एक कटोरी एलोवेरा जेल में 1 चम्मच जैतून तेल और कुछ बूंदें चंदन तेल की मिलाएं। इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए बालों पर लगाकर कंघी करें। करीब 2 घंटे इसे लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे। इसके साथ ही डैंड्रफ, ड्राई हेयर आदि की समस्या दूर होकर बाल सुंदर, लंबे व चमकदार नजर आएंगे।

नोट- ये नुस्खे सामान्य जानकारी पर आधारित है। आप इनमें से किसी नुस्खे को अपनाने के लिए पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button