लाइफस्टाइल

Hair Growth Problems : बालों में हाथ फेरते ही गुच्छा हाथ में आ जाता है तो नारियल के तेल से करें बालों का इलाज, जानिए इसे लगाने का सही तरीका

आज कल मौसम के बदलते ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है ऐसे मे आज से बालों में नारियल तेल को इस तरह से लगाएंगे तो हेयर फॉल बंद हो जाएगा और आपके बाल मजबूत बनेगें।

Hair Growth Problems : बालों में नारियल के तेल लगाने के फायदे,जानें हेयर फॉल को कम करने के लिए नुस्खे

आज कल मौसम के बदलते ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है ऐसे मे आज से बालों में नारियल तेल को इस तरह से लगाएंगे तो हेयर फॉल बंद हो जाएगा और आपके बाल  मजबूत बनेगें।

खूबसूरत बालों के लिए नारियल तेल का प्रयोग –

सभी लोगों के लिए उनके बाल ही उनका कॉन्फिडेंस होते हैं। खासकर  लड़कियों और औरतों की खूबसूरती में उनके लंबे-काले बाल चार चांद लगाते हैं। लेकिन अगर यह बाल रूखे और बेजान हो जाते है तो कहीं ना कहीं कॉन्फिडेंस में कमी आ जाती है। आज के दौर में  पॉल्यूशन और धूल-मिट्टी के कारण बालों के ग्रोथ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में  सिर्फ शैम्पू या कंडीशनर से बालों के ग्रोथ को नहीं बढ़ाया जा सकता है। बालों को जरूरी नरिशमेंट की जरूरत होती है। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है नारियल तेल। अगर ठंड के मौसम में आपने इस तरीके से अपने बालों में नारियल तेल को गुनगुना करके लगाया जाए तो आपके बाल लंबे, काले और चमकदार बन सकते हैं।

Read more:- Parineeti Chopra Wedding: परिणीति चोपड़ा के लहंगे में क्या है खास, जिसे बनाने में लगे 104 दिन?

नारियल तेल लगाने का सही तरीका –

अपने बालों की लंबाई के हिसाब से नारियल का तेल एक कटोरी में लें और इसे माइक्रोवेव या स्टोव पर रखकर हल्का गर्म कर लें।

इस तेल को अपने बालों में लगाने से पहले ये ध्यान रखें की आपके बाल पूरी तरह से ड्राई होना चाहिए।

तेल लगाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी से सुलझा लें। अगर आपके बाल उलझे होंगे और आप तेल लगाएंगे तो इससे अधिक बाल झड़ सकता है।

अब इस गुनगुने नारियल के तेल को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर अपनी उंगलियों की मदद से तेल को अच्छी तरह स्कैल्प पर मिलाएं।

तेल अच्छी तरह से लगाने के बाद अपने बालों को थोड़ा टाइम दें। हल्के हाथों से अपने स्कैल्प को मसाज करें। सर्कुलर मोशन में मसाज करने से बालों में खून का संचार बेहतर होगा और बालों को नरिशमेंट भी मिलेगी।

मसाज करने के बाद अब बचे हुए तेल को अपने बालों के लेन्थ पर लगा ले। अगर आपके बाल पतले हैं तो हल्के हाथों का प्रयोग करें। इससे बालों को हाइड्रेशन और नरिशमेंट दोनों मिल जाती है।

तेल लगाने के बाद अपने बालों को किसी शावर कैप या तौलिए की मदद से अच्छी तरह कवर करना चाहिए, इससे बालों में लगा तेल गिरता नहीं है और बालों में मॉइश्चर भी लॉक हो जाता है।

अब 30 मिनट के लिए आराम करें और तेल को आपके बालों पर अपना काम करने का समय दें। बल्कि अगर आप इसे रात में लगाकर सोने से बालों पर इसका अधिक असर होता है। बाद में इसे किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।

नारियल के तेल को अपने बालों में इस तरह से हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाएं,इससे आपके बालों में अधिक असर होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button