लाइफस्टाइल

अगर आप भी चाहते है सर्दियों में सुंदर, लंबे  और चमकदार बाल, तो फॉलो करें ये हेयर  केयर टिप्स

जाने कैसे रखें सर्दियों में भी बालों को हेल्दी, स्मूद, शाइनी


आज के समय में हर लड़की चाहती है कि उसके बाल हेल्दी, स्मूद, शाइनी, लहराते और नरिश्ड हो. लेकिन आज के समय में सभी लोगों का ये सपना पूरा हो पाना थोड़ा मुश्किल है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है मौसम. केमिकल ट्रीटमेंट्स और हर दिन इस्तेमाल किए जाने वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स की वजह से ये सपना पूरा होना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेगे जिसे आपके बाल हमेशा हेल्दी और खूबसूरत बने रहेंगे.

बालों को हमेशा ट्रिम करवाएं:

अगर आप भी डल और डैमेज हेयर से छुटकारा पाना चाहते है तो इसका का सबसे पहला स्टेप है कि हमेशा अपने बालों को हर सीज़न ट्रिम कराएं या फिर हेयर कट लेना करवाएं. इससे आपके रफ डेड एंड्स खतम  होते हैं और बाल हेल्दी दिखते हैं.

और पढ़ें: बॉलीवुड में सच्चे प्यार की तलाश में कईयों ने की तीसरी शादी

hair care tips

समय समय पर हेयर स्पा ले:

सुंदर और शियनी हेयर के लिए  समय- समय पर अपने बालों का स्पा कराएं. अगर आपके बाल भी ड्राय हैं तो आपको शैम्पू, नरिशिंग कंडीशनर, रिलैक्सिंग मसाज, ब्लास्ट ड्राय और सीरम एप्लिकेशन वाला हेयर स्पा का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर वो रफ हैं तो नरिशिंग स्पा चुनें, इसमें शैम्पू, नरिशिंग हेयर मास्क, रिलैक्सिग  मास्क ब्लास्ट ड्राय और सीरम एप्लिकेशन होती है.

ओवर वॉश ना करें:

अपने देखा होगा की बदलते मौसम में अक्सर आपकी स्किन और बॉडी ड्राय और रफ होने लगती है बिलकुल उसी तरह अगर आप बदलते मौसम में बार बार बाल धोते है तो आपके बालों का नैचुरल ऑयल धीरे धीरे कम होने लगता है जिसके कारण आपके बाल ड्राय होने लगते है. लेकिन क्या आपको पता है सर्दियों के मौसम में बालों को उनके नैचुरल ऑयल की जरूरत ज्यादा होती है. इसलिए आपको बदलते मौसम में ओवर वॉश नहीं करना चाहिए.

नये और आसान हेयरडू:

सर्दियों में आपको हेयरस्टाइल में थोड़ा बदलाव करें. जैसे फिशटेल, मेसी बन, सेंटर पार्टेड हेयर विद ट्विस्ट. लेकिन जो भी हेयरस्टाइल चुनें, हेयर सीरम लगाना ना भूलें.

बालों की करें हॉट ऑयल से मसाज: 

मौसम में आने वाला अचानक बदलाव भी आपके बालों को ड्राय और रफ कर सकता है. इसके अलावा त्योहार और शादी पार्टी भी इसका एक बड़ा कारण हो सकता है. जिसके कारण आपको आगे चल कर हेयर फॉल की परेशानी हो सकती है. जो लोग भी अपनी हेयर लॉक की समस्या से परेशान है उनको हॉट ऑयल से मसाज करनी चाहिए.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button