Hair care : रातभर बालों में तेल लगाकर सोने से फुंसियां तक निकल सकती हैं चेहरे पर,जानें क्या हो सकते है नुकसान
बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए। रातभर बालों में तेल लगाकर सोने से चेहरे पर फुंसियां तक निकल सकती है।
Hair care : बालों में रात भर नहीं रखना चाहिए तेल, अपनाएं तेल लगाने का सही तरीका
बालों में तेल लगाना एक जरूरी प्रक्रिया है क्योंकि इससे बालों को आवश्यक मॉइश्चर मिलता है, लेकिन यदि तेल सही समय पर और सही विधि से ना लगाया जाए तो यह हानि भी पहुंचा सकता है।
बालों में तेल लगाना –
बालों में तेल लगाने की जब भी बात होती है तो हमारे देश के ज्यादातर हिस्सों में आपको 24 घंटे या दो-तीन दिन तक सिर में तेल लगाकर वाले लोग मिल जाएंगे। क्योंकि हमारे यहां माना जाता है कि बालों में जितना समय तेल लगा रहता है बाल उतने हेल्दी और काले रहते है। लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है।
तेल का काम बालों को मॉइश्चर देना –
तेल का काम बालों को मॉइश्चर देना होता है, जो कि तेल ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट के अंदर दे देता है। आप चाहें तो बाल धोने से सिर्फ 5 मिनट पहले तेल लगाएं और फिर शैंपू कर लें, इससे बालों में मॉइश्चर का असर कम नहीं होता है। बालों की जड़ों में अतिरिक्त सीबम आना और इस कारण गंदगी जमा होना, जो कि बाद में कई तरह के फॉलिकल इन्फेक्शन की वजह भी बन सकता है। बालों में अधिक समय तक तेल लगाए रखने पर हवा और वातावरण में मौजूद डस्ट बालों पर अधिक जमती है और सिर में गंदगी जमा होने का कारण बन जाती है। सिर में रातभर तेल लगाए रखना हमारा पारिवारिक चलन में भी है, यह आयुर्वेदिक तरीका बिल्कुल नहीं है। आयुर्वेद के बालों में लंबे समय तक तेल लगाने के लिए नहीं कहता है, बल्कि स्नान से आधा या एक घंटा पहले तेल मसाज करके तब स्नान करने का सुझाव दिया जाता है। खासकर महिलाओं की यह आदत होती है कि वे रात के समय बालों में तेल लगा कर सोती हैं और सुबह उठकर बाल धो लेती हैं। लेकिन ऐसा करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, असल में बालों पर रातभर तेल लगाकर रखना हेयर केयर की गलतियों में शामिल है, इससे ना सिर्फ बालों को नुकसान हो सकता है बल्कि इसके बुरे प्रभाव चेहरे पर भी दिखाई पड़ते हैं।
बालों में अधिक समय तक तेल का प्रभाव चेहरे पर –
अगर बालों में है डैंड्रफ –
अगर आपके बालों में पहले से ही डैंड्रफ है तो आपको ओवरनाइट हेयर ऑयलिंग से परहेज करने की जरूरत है। इसकी वजह है कि तेल के कारण सिर की सतह पर डैंड्रफ के साथ ही और भी ज्यादा गंदगी जम सकती है जिससे डैंड्रफ भी बढ़ा हुआ दिखता है। इससे बेहतर आपको हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाने चाहिए। इससे चेहरे को भी नुकसान पहुंचता है।
बाल ऑयली होने पर –
बहुत सी महिलाओं के बाल पहले ही ऑयली होते हैं और वे इन ऑयली बालों में रातभर तेल लगाए रखती हैं, इससे बालों में छोटे-छोटे कीट, गंदगी, धूल और मिट्टी ज्यादा चिपकती है, कई बार यह गंदगी धोने पर भी जल्दी नहीं निकलती। ये चिपचिपी हमारे चेहरे के स्किन को खराब करती है।
Read more: Hair care tips: रोज रात को नाभि में लगाएं बादाम तेल, बालों के झड़ने से मिलेगी राहत
बाल के झड़ने के कारण –
अगर आपके बाल पहले से ही झड़ रहे हैं तो रातभर तेल लगाए रखने के बजाय हेयर वॉश से आधे-एक घंटे पहले तेल लगाकर रखना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। तेल लगाए रखने पर सिर में खुजली भी होने लगती है,इससे स्किन पर भी प्रभाव पड़ता है।
निकल सकती हैं फुंसियां –
स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल होने पर चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स और क्लोज्ड पोर्स की दिक्कत भी हो सकती है। वहीं, ओवरनाइट ऑयलिंग से तेल तकिए पर चिपकने लगता है, इससे चेहरे पर भी यह तेल चिपकता है और स्किन संबंधी दिक्कत होने लगती हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com