लाइफस्टाइल

क्या ये आदतें बदलने की ज़रूरत आपको बदलने की ज़रूरत हैं

आदतें बदलने की ज़रूरत


हम अक्सर कुछ ऐसी हरकतें करते है जो लोगो को और कुछ समय बाद हमे खुद को पसंद नहीं आती। हमारे कुछ ऐसी आदतें होती है जो हम सभी को पता होती है कि गलत है पर उनको बदलना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल से हो जाता है। और तो और कुछ आदतें ऐसी भी होती है जिनके बारे में हमे पता भी नहीं होता है और वो हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन जाती है। इसलिए हमें ऐसी आदतें बदलने की ज़रूरत है।

क्या ये आदतें बदलने की ज़रूरत आपको बदलने की ज़रूरत हैं
फ़ोन का प्रयोग न करें

जानते है कि वो कौन सी आदतें है:-

  • लोगो के साथ होते हुए भी फ़ोन का प्रयोग करना

अक्सर ऐसी स्तिथि होती है जहाँ हम काम के कारण फ़ोन के प्रयोग करना पड़ता हैं। और उस स्तिथि में आपके पास उसके अलावा कोई और चारा नहीं होता। पर अधिकतर समय आप दोस्तों के साथ होते हुए भी अपना फ़ोन इस्तेमाल करते रहते है जो बहुत गलत होता है।

  • लाइट्स बंद ना करना

हम कमरे से निकलते है और सभी स्विच बंद किए बिना ही आ जाते है। इससे ना जाने कितनी बिजली का नुक्सान होता है। ये हमारा फ़र्ज़ है कि हम कमरे से निकलते ही सब बिजली के स्विच को बंद करे

यहाँ पढ़ें : जानिए क्यों एकांत में रहना होता है अच्छा

  • लोगो की बात काटना

ये बहुत ही बदतमीज़ी और बुरी बात होती है कि जब लोग बात कर रहे हों और हम उनको बीच में टोक दे। ये बताता है कि आप उनकी इज़्ज़त नहीं करते है। ये बहुत ही अशिष्ट और अस्वीकृत व्यव्हार होता है।

क्या ये आदतें बदलने की ज़रूरत आपको बदलने की ज़रूरत हैं
शिकायत न करे
  • हर जगह देरी से पहुँचना

हर चीज़ का एक तय समय होता है। और हर काम के लिए देरी से पहुँचने का मतलब है कि आपका काम अव्यवस्थित ढंग से होता है। ये बता है कि आपको समय का कोई ध्यान नहीं रहता। ये दूसरे लोगो पर आपकी छवि गलत बनाता है।

  • हर बात की शिकायत करना

हम बहुत ही भाग्यशाली है कि हमारे पास हर वो चीज़ है जो किसी दूसरे के पास नहीं है। फिर भी हम हर समय किसी न किसी चीज़ के बारे में शिकायत करते रहते है। ये बात हम समझते ही नहीं की हम कितने खुशकिस्मत है कि हमारी ज़िन्दगी काफी बेहतर है।

हमारी ज़िन्दगी में ये कुछ ऐसी आदतें है जिन पर हम ध्यान नहीं देते। इसलिए अपनी हरकतों और आदतों पर ध्यान दे। आपकी इन्ही आदतों से किसी को बुरा लग सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button