लाइफस्टाइल

Gold Rate Today: सोने-चाँदी के कीमतों में आई भारी गिरावट, 7 महीने के निचले स्तर पर आई है कीमतें

ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमत में भारी गिरावट आई और यह लगभग 1,815 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजार पर हुआ और प्रति दस ग्राम 995 गोल्ड 56,448 रुपये पर आ गया। चांदी भी 4 पर्सेंट से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई।

Gold Rate Today: डॉलर में मजबूती के चलते गिर रहे सोने के भाव, जानिए कहां तक गिर सकती हैं कीमतें


Gold Rate Today: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में मंगलवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 11 महीने के हाई पर पहुंच जाने से इसका दबाव घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर आया है। आपको बता दें कि यह 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई। ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की कीमत में भारी गिरावट आई और यह लगभग 1,815 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजार पर हुआ और प्रति दस ग्राम 995 गोल्ड 56,448 रुपये पर आ गया। चांदी भी 4 पर्सेंट से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई।

कहां तक गिर सकती हैं कीमतें

जानकारों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें 1784 डॉलर प्रति औंस मतलब घरेलू बाजार में 54600 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती हैं। अमेरिका में फंडिंग अरेंज करने के लिए पेनिक सेलिंग हो रही है, यह रुकने के बाद गोल्ड की कीमतें फिर बढ़ेंगी। ऐसे में खरीदने का अवसर है। वहीं GJC के चैयरमेन संयम मेहता का कहना है कि गोल्ड की कीमतें 1795 डॉलर प्रति औंस पर दिख सकती हैं। गोल्ड की कम हो गईं कीमतें भी श्राद्ध के कारण रिटेल काउंटर पर रौनक नहीं ला रही हैं। ऐसे में GJC ने दिवाली एडिशन लॉन्च किया, जिससे गोल्ड की कम कीमतें बी-2-बी डिमांड को बढ़ाने में सफल हो।’

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की लगातार चिंताओं के बीच डॉलर में व्यापक मजबूती और हायर ट्रेजरी यील्ड के कारण जबकि घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में सिल्वर और गोल्ड की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर आ गईं। केडिया का मानना है कि सिल्वर और गोल्ड की कीमतें मुख्य रूप से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के 11 महीने के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर चढ़ने के कारण दबाव में हैं।

Read More:Neeraj Chopra Gold Medal : नीरज चोपड़ा ने ठुकराई महिला फैन की मांग, फिर भी जीत लिया सबका दिल

अमेरिकी सरकार शटडाउन को टालने में कामयाब रही

वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी अनुज गुप्ता ने कहा, ‘अमेरिकी सरकार 1 अक्टूबर 2023 को शटडाउन को टालने में कामयाब रही है, इसलिए अमेरिकी डॉलर को और मजबूती मिली है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 11 महीने के हाई पर जाने से इसके दबाव में गोल्ड-सिल्वर की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button