लाइफस्टाइल

क्रायोथेरेपी से पाएं बेदाग त्वचा

क्रायोथेरेपी के इस्तेमाल से आप खुद को जंवा रख सकती हैं। जी हां, हॉलीवुड की अधिकतर अभिनेत्रियां खुद को जवां रखने के लिए इसका सहारा लेती हैं। इस थेरेपी से आपकी त्वचा को बेदाग बनाया जाता है।

क्रायोथेरेपी में आपको -140 डिग्री या उससे नीचे के तापमान में रखा जाता है। जिसके कारण ब्लड स्किन के सर्फेस तक पहुंच जाता है। इस ट्रीटमेंट में आपकी त्वचा के खराब हिस्से को तरल नाइट्रोजन के जरिये फ्रीज किया जाता है, जिससे त्वचा से जुड़ी सारी अशुद्धियां तुरंत खत्म हो जाती हैं और त्वचा बेदाग दिखने लगती है।

images

इसका थेरेपी का इस्तेमाल केवल कुछ लोग ही कर सकते हैं। सबसे पहले किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से आपनी त्वचा की जांच कराएं उसके बाद ही वे आपको ये ट्रीटमेंट करवाने की सलाह देंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button