लाइफस्टाइल

Earrings For Ethnic Outfits : अगर आप भी होती हैं कन्फ्यूजन आउटफिट के साथ कौन सी इयररिंग पहने,जानें ईयरिंग्स सिलेक्ट के ये खास टिप्स

त्योहारों या इवेंट पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ किस तरह की इयररिंग पहनी जाए, यह एक बड़ा सवाल पैदा हो जाता है। ऐसे में सभी महिलाएं कन्फ्यूजन में रहती हैं तो आइए जानते है ईयररिंग्स चुनने का सही तरीका।

Earrings For Ethnic Outfits : हर तरह के आउटफिट के साथ इयररिंग चुनना होगा आसान,जानें आजकल कौन-से डिजाइन कर रहें ट्रेंड

त्योहारों या इवेंट पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ किस तरह की इयररिंग पहनी जाए, यह एक बड़ा सवाल पैदा हो जाता है। ऐसे में सभी महिलाएं कन्फ्यूजन में रहती हैं तो आइए जानते है ईयररिंग्स चुनने का सही तरीका।

लुक को कंप्लीट करने के कैसे ईयररिंग्स कैरी करें –

आजकल कहीं भी जाना हो सबसे पहले आउटफिट के बारे में ही सोचते है। अगर  पार्टी या त्योहारों या इवेंट में जाना हो तो और भी कन्फ्यूजन बढ़ जाती है कि किस आउटफिट के साथ कौन सी इयररिंग पहना जाएं। लुक तभी कंप्‍लीट होता है जब सही आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी कैरी किया जाता है, फिर वह लुक चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, आउटफिट का ओवर ऑल लुक तब कंप्लीट होता है जब आप उसके एक्‍सेसरीज को सही तरीके से मैच बनाकर पहनते है। और यह लुक को डिफाइन करने के साथ साथ आपकी पर्सनालिटी को और उभारने का भी काम करता है। आइए जानते है कि किसी भी आउटफिट के साथ आप किस तरह सही इयररिंग को मैच बनाएं और अपने लुक को कम्पलीट कर सकते है।

trend1608736647

We’re now on WhatsApp. Click to join

ईवेंट के अनुसार कपड़े का चुनाव करें –

किसी भी आउटफिट और ज्वेलरी को कैरी करने से पहले ओकेजन को ध्‍यान में रखकर ही चुनना चाहिए।  मसलन, अगर आप किसी शादी में हिस्सा लेने जा रही हैं तो हेवी ईयररिंग अच्छी लगेगी, लेकिन अगर आप कैजुअल मीटिंग में ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं तो मिनिमल ईयररिंग कैरी कर सकते है।

मैचिंग बनाएं –

जब भी इयररिंग का चुनाव करें तो अपने ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न या फिर एथनिक आउटफिट को ध्‍यान में रखते हुए इसे चुनना बेहतर होता है। अगर आपके आउटफिट पर गोल्‍डन एम्ब्रॉएडरी है तो गोल्डन कलर का इयररिंग्स अच्छी लगेगी। और  अगर आप ब्लैक या सफेद कपड़े पहन रही हैं तो इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड की झुमकियां अच्‍छी लग सकती है।

thumbnail 8 Oxidised Silver Earrings For Bridesmaids Inspired By Mouni Roys Giant Jhumkas 62a72b24bffb1

नेकलाइन का ध्यान रखना है जरूरी –

हमेशा कपड़ों के नेकलाइन को ध्‍यान में रखकर भी इयररिंग्स का चुनाव करना चाहिए।  मसलन, अगर आप डीप नेक लाइन या ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो छोटे साइज वाले स्‍टेटमेंट इयररिंग अच्छी लगेगी, जबकि टर्टलनेक या कॉलर वाले ब्लाउज के साथ बड़े इयररिंग्स अच्छे लगते है।

Read More:- EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

हेयरस्टाइल के साथ करें मैच –

अगर आप स्लीक बन या मेसी बन बनाना रही हैं तो इसके साथ लंबे झूलने वाले इयररिंग अच्छी लगती है। इस तरह ये आपके फेस को फ्रेम देने का काम करते हैं. अगर बालों को खुला रखना है तो छोटे हूप्स वाले इयररिंग अच्छे लगते है।

मैटेरियल पर दें ध्‍यान –

अगर आप ऑक्सीडाइज़्ड झुमकियां पहनना चाहती हैं तो इसके साथ बेसिक कुर्तियों वाला सेट पहन सकते है जबकि हेवी डायमंड या कुंदन इयररिंग्स साड़ी और लहंगे या हैवी सूट के साथ अच्छी लगती हैं। अगर आप इन बातों को अगर आप ध्‍यान में रखकर इयररिंग का चुनाव करें तो आप हर ड्रेस में परफेक्ट लुक पा सकती है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button