लाइफस्टाइल

Dark Lips Due To Smoking: स्मोकिंग से होंठों का रंग हो गया है काला? ये घरेलू उपाय होंठों को बनाएंगे नर्म और गुलाबी

Dark Lips Due To Smoking: यदि आपने अपने होंठों की देखभाल नहीं की तो जाहिर सी बात है कि आपको काले होंठों के साथ ही जिंदगी बितानी पड़ेगी। यकीन मानिए, काले और गंदे होंठ वालों को कोई पसंद नहीं करता है। इसलिए समय रहते ही अपने होंठों को केयर करना शुरू कर दीजिए।

Dark Lips Due To Smoking: सिगरेट पीने से होंठ पड़ चुके हैं काले? इन नुस्‍खों से हफ्तेभर में पाएं गुलाबी होंठ

भारत में सिगरेट पीने वालों की कमी नहीं है। सिगरेट पीने से न केवल फेफड़ों का बुरा हाल होता है बल्‍कि होंठ भी काले पड़ जाते हैं। दरअसल, जलती हुई सिगरेट की गर्मी से होंठों का मेलानिन नष्ट हो जाता है। मेलानिन हमारी स्‍किन और बालों को रंग प्रदान करता है। मगर रोज सिगरेट पीने से गुलाबी होंठ काले पड़ने लगते हैं। यदि आपने अपने होंठों की देखभाल नहीं की तो जाहिर सी बात है कि आपको काले होंठों के साथ ही जिंदगी बितानी पड़ेगी। यकीन मानिए, काले और गंदे होंठ वालों को कोई पसंद नहीं करता है। इसलिए समय रहते ही अपने होंठों को केयर करना शुरू कर दीजिए। इसके लिए आपको किसी भी तरह की महंगी क्रीम खरीदने की आवश्‍यकता नहीं है। आप चाहें तो हमारे बताए हुए ये घरेलू नुस्‍खे आजमा सकते हैं…

ऐसे रखें होठों का ध्‍यान

जैसे आप अपनी स्‍क‍िन का, बालों का ध्‍यान रखते हैं वैसे ही आपके होठों के लि‍ए भी एक प्रोसेस फॉलो कारना जरूरी है।

स्‍क्रब

स्‍क‍िन की तरह की स्‍क्रब के जरिए ल‍िप्‍स को भी एक्‍सफॉल‍िएट करना बहुत जरूरी है। हमारी स्‍क‍िन से हर 2 से तीन हफ्ते में डेड स्‍क‍िन खुद ब खुद हटती है। ऐसा ही ल‍िप्‍स के साथ होता है। ऐसे में ये डेड स्‍क‍िन अगर ल‍िप्‍स पर ही रह जाती हैं तो ल‍िप्‍स काले और ड्राई लगने लगते हैं। इसलि‍ए स्‍क्रब‍िंग बहुत जरूरी है।

Read More:- Dangerous Cotton Candy: कॉटन कैंडी खाने से बच्चों में होता है कैंसर, कई राज्यों में बिक्री पर पाबंदी

मास्‍क

चेहरे की चमक के ल‍िए तो हम फेस पैक या मास्‍क लगाते हैं पर आपके ल‍िप्‍स को भी इसकी जरूरी है। स्‍क्रब‍िंग के बाद जो आपके ल‍िप्‍स मुलायम हुए हैं, उस मॉइश्‍चर और खूबसूरती को लॉक करने के ल‍िए आपको ल‍िप मास्‍क लगाना चाहिए। यूं तो ल‍िप्‍स स्‍क्रब और ल‍िप मास्‍क आजकर कई ब्रांड के आपको बाजार में म‍िल जाएंगे, लेकिन अब हम आपको घर में ही बनने वाला स्‍क्रब और मास्‍क बता रहे हैं, तो 7 द‍िन में ही आपको नर्म-गुलाबी होंठ देगा।

7 द‍िन में होठ गुलाबी करने का करिश्‍माई नुस्‍खा

शुगर एक बढ़‍िया स्‍क्रब है। आप चीनी के दानों में थोड़ा सा ग‍िलस‍िरीन म‍िलाकर इसे अपने होठों पर स्‍क्रब करें। ये स्‍क्रब आप 1 से 2 म‍िनट तक करें। फिर इसे कुछ देर अपने ल‍िप्‍स पर ही रहने दें। 5 म‍िनट बाद इसे पोंछ लें। इस स्‍क्रबर को बनाकर आप फ्र‍िज में 1 हफ्ते के ल‍िए स्‍टोर भी कर सकते हैं। याद रखें स्‍क्रब‍िंग की ये प्रक्रिया आपको हर रोज नहीं बल्‍कि एक द‍िन छोड़कर करनी है।

ल‍िप मास्‍क

बाजार से जब भी आप ल‍िप बाम या ल‍िप मास्‍क लेंगे, उन पर हमेशा एक चीज की तस्‍वीर आपको नजर आएंगी और वो है बीटरूट यानी चुकंदर। बीटरूट आपके ल‍िप्‍स को एक खूबसूरत रंग देने और पोषण देने का काम करता है। वहीं ल‍िप्‍स को नरम करने या मॉइश्‍चर देने की बात आए तो दादी-नानी के जमाने से घी लगाने की सलाह दी जाती है। तीसरी चीज है ऐलोवेरा जेल, जि‍सके चमत्‍कार आप जानते ही हैं। आप आधा चम्‍मच बीटरूट का रस, एक चम्‍मच घी और 1 चम्‍मच ऐलोवेरा जेल म‍िलाकर ये ल‍िप मास्‍क बना लें। इसे आप रात में अपने होठों पर लगाकर सो जाएं। ये एक ऐसा लि‍प बाम बनेगा कि आपको इसके बार बाजार का कोई ल‍िप बाम पसंद ही नहीं आएगा। 1 हफ्ते बाद ही आपको अपने होठों की रंगत में नया नि‍खार नजर आ जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

क्यों काले होते हैं होंठ?

होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे स्‍मोक‍िंग या सन टैन‍िंग। धूप में रहने से भी होंठ काले हो जाते हैं। वहीं स‍िगरेट में टार और निकोटीन होता है जो आपके होंठों को काला कर देते हैं। वहीं कई ल‍िपस्‍ट‍िक भी ऐसी होती हैं, जो धूल के संपर्क में आने पर केम‍िकल र‍िएक्‍शन की वजह से आपके होंठों को काला कर देती हैं। होंठों में मॉइश्‍चर की कभी भी उनके सूखे और भद्दे द‍िखने का कारण बन जाती है। कई बार आपके होंठ जेनेट‍िकली भी काले होते हैं। ऐसे में अगर आपके होंठ जेनेट‍िकली काले नहीं हैं, तो बाकी कारण ऐसे हैं, ज‍िनमें कुछ ध्‍यान देकर और जरूरी तरीके अपनाकर उनकी रंगत को नि‍खारा जा सकता है।

होंठों की सेहत के ल‍िए जरूरी चीजें

होंठों के ल‍िए व‍िटाम‍िन ए, सी और बी2 बहुत जरूरी है। इसल‍िए इन्‍हें अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करें। अपनी डाइट में पपीता, टमाटर, गाजर, हरी पत्तेदार सब्‍ज‍ियां, नट्स जैसी चीजें शाम‍िल करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button