लाइफस्टाइल

Cotton Sarees Market In Ghaziabad :गाजियाबाद के इन 3 मार्केट में मिलती हैं कॉटन की बढ़िया साड़ी,गर्मियों में मचती एक अलग ही लूट

ऑफिस जाने वाली महिलाएं जिन्हें साड़ी पहनना पसंद होता है, उन्हें इस गर्मी के मौसम में कॉटन साड़ी पहननी चाहिए। यदि आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं, तो भी गाजियाबाद में तो आप बेहद खूबसूरत कॉटन की साड़ियां खरीद सकती हैं, गाजियाबाद के इन सस्ते मार्केट के बारे में जानते है।

Cotton Sarees Market In Ghaziabad : गाजियाबाद के इन मार्केट से करें कॉटन साड़ियों की शॉपिंग,दाम सुनते ही आ जाएगा आपको मजा

ऑफिस जाने वाली महिलाएं जिन्हें साड़ी पहनना पसंद होता है, उन्हें इस गर्मी के मौसम में कॉटन साड़ी पहननी चाहिए। यदि आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं, तो भी गाजियाबाद में तो आप बेहद खूबसूरत कॉटन की साड़ियां खरीद सकती हैं, गाजियाबाद के इन सस्ते मार्केट के बारे में जानते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गर्मियों में खरीदे कॉटन की  साड़ियां – 

आजकल तो भीषण गर्मी पड़नी शुरु हो गई है,ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में जिस तरह से आप घर की साज-सजावट में बदलाव करते रहते हैं, उसी तरह से इन दिनों के लिए खुद के लिए कपड़े ऐसे चुनें जो आपको आराम और ज्यादा गर्मी ना दे,और जिन्हें पहनकर आप धूप में भी पसीने से लथपथ न हों। इस मौसम में अधिक टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए और डार्क रंग, सैटिन, सिल्क आदि फैब्रिक के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इन कपड़ों से आपको गर्मी तो लगेगी ही, पसीना भी खूब आता है। ऐसे में जो महिलाएं साड़ी अधिक पहनती हैं, उनके लिए गर्मी एक मुसीबत बन जाती है, खासकर ऑफिस जाने वाली उन महिलाओं की जिन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है, उन्हें इस मौसम में कॉटन साड़ी ही पहननी चाहिए,क्योंकि  ये गर्मियों के लिए बेस्ट फैब्रिक होता है। तो चलिए जानते हैं गाजियाबाद के उन सस्ते मार्केट के बारे में जहां से आप भी अपने लिए खूबसूरत सूती की साड़ियां खरीद सकती हैं।

Read More:- Holi 2024: होली की शॉपिंग करनी है तो ये हैं दिल्ली के सबसे फेमस मार्केट, सस्ते में मिल जाएगा सब कुछ

गांधीनगर मार्केट –

गाजियाबाद में स्थित गांधीनगर मार्केट भी कपड़ों के लिए काफी फेमस माना जाता है। खासकर यहां पर आपको रीजनल दामों में तरह-तरह की सूती की साड़ियां और  सूट खरीद सकती हैं। साथ ही साथ यहां पर आपको लेटेस्ट कलेक्शन का भंडार मिल सकता है। यहां पर हर तरह की वैरायटी में डिजाइन, रंग में मिल जाते है। और सबसे कास बात तो यह है कि यहां पर 250 रुपये से ऊपर तक की साड़ियां मिल जाती है। यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात में 11 से 12 बजे तक शॉपिंग करने का लुत्फ उठा सकते है। यहां पर साड़ियों की ढेरों दुकान आपको दिख जाएंगी।

राज नगर मार्केट से खरीदें कॉटन साड़ी –

गाजियाबाद के राजनगर के बारे में हर कोई  जानता ही है।  यदि आप अब तक दिल्ली-एनसीआर में रहकर भी राज नगर मार्केट नहीं जा सकी हैं तो यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। वैसे तो गर्मी में कॉटन साड़ी खरीदना चाहती हैं तो राजनगर मार्केट बेस्ट माना जाता है। आपको यहां के मार्केट में  250 रुपये से लेकर 1 हजार तक में अच्छी लेटेस्ट डिजाइन की कॉटन फैब्रिक की साड़ियां मिल जाएंगी। यहां साड़ी की शॉप की कोई कमी नहीं होती  है। और यह मार्केट सुबह दस बजे से लेकर रात ग्यारह बजे के बीच कभी भी जाकर शॉपिंग करने का लुत्फ उठा सकती हैं।

vijay saree wale raj nagar extension delhi saree wholesalers l4nkjf9lig

शास्त्री नगर मार्केट बेस्ट है –

अगर आप राज नगर और गांधी नगर मार्केट हो आई हैं, लेकिन अब तक कुछ शॉपिंग नहीं की तो शास्त्री नगर मार्केट जरूर जाकर देख सकते है। यहां भी आपको रीजनेबल दामों में कॉटन के साथ दूसरे फैब्रिक की साड़ियां, सलवार सूट, दुपट्टे, टॉप, कुर्ती आदि मिल जाती है। यहां आप 10 बजे से लेकर रात में दस बजे के बीच कभी भी जा सकते है। इस बात का ध्यान रखें कि इन सभी मार्केट में कैश लेकर जाना चाहिए,क्योंकि  कई बार कुछ दुकानदार पेटीएम, डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट करने की सुविधा नहीं रखते हैं।

delhi market for dupatta

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button