Car Insurance Policy: कार इंश्योरेंस कराते समय, इन बातों का रखें ध्यान
कार इंश्योरेंस काफी महत्वपूर्ण होता है। इसे खरीदते समय हमें कुछ फैक्टर्स पर अवश्य ध्यान देना चाहिए जिससे कि किसी भी धोखाधड़ी को टाला जा सके।
Car Insurance Policy: जानें, कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू कैसे करे
Car Insurance Policy: अगर आप कार इंश्योरेंस खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई तरह के इंश्योरेंस प्लान मौजूद हैं, लेकिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते इसके बारे में।
हर व्यक्ति का कार खरीदने का सपना होता है और साथ ही उसका इंश्योरेंस लेना भी जरूरी होता है। कार खरीदते समय घर में खुशी का माहौल होता है लेकिन फिर आप इसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है। खासतौर पर जब हम पहली बार कार खरिदते है तो हमें इंश्योरेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं होती, हमें नहीं पता होता हमे कौन-सा कवर लेना चाहिए, जिसकी वजह से कई कार कंपनी वाले धोखा भी कर देते है। इसलिए जब भी आप इंशोरेंस खरीद रहे है तो सारी चीजों को ध्यान में रखकर इंश्योरेंस खरीदे।
बता दें कि आज के समय में कार की पॉलिसी बेचने वाली कंपनियों की भरमार है, ऐसे में आपको कुछ बातों को जानकर इनमें से ही सही का चुनाव करना होता है। अगर आप नई कार खरीद रहे हैं और आपको एजेंसी से ही इंश्योरेंस कवर मिल रहा है तो आपको वहां भी अपने हिसाब से इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए।
कार इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
कार के इंश्योरेंस के बारे में समझें
गाड़ी का बीमा दो प्रकार का होता है, जिसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस शामिल हैं। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, एक्सीडेंट के समय दूसरे व्यक्ति के वाहन और संपत्ति के नुकसान की भरपाई होती है। वहीं कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस दोनों पार्टियों के नुकसान को कवर करता है।
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू
इंश्योरड डिक्लेयरड वैल्यू वह राशि है, जिसे कार के चोरी होने या उसके डैमेज होने पर कार के मालिक को दी जाती है। IDV को कार के अवमूल्यन घटा कर दिया जाता है। ऐसे में कार इंश्योरेंस को लेते वक्त इस वैल्यू के विषय में अच्छे से जांच कर लें।
इंश्योरेंस की करें तुलना
कार इंश्योरेंस खरीदते समय आपको कंपनियों की ओर से ऑफर किए जा रहे प्लान की तुलना कर लेनी चाहिए। कौन- सा इंश्योरेंस कम दाम में आपको अधिक सुविधाएं दे रहा है। आप तुलना के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
Read more: SEBI: सेबी ने भेदिया मामले में वॉकहार्ट के पूर्व कार्यकारी पर लगाई रोक
कवरेज
कार इंश्योरेंस को खरीदते वक्त आपको कवरेज के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। इसके अंतर्गत थर्ड पार्टी को जो डैमेज होता है, उसमें पीड़ित परिवार को भी क्लेम मिलता है। कार के चोरी होने की स्थिति में, या किसी कारण से कार को कोई नुकसान पहुंचा है, उस स्थिति में भी कार के मालिक को क्लेम मिलता है। ऐसे में कार खरीदते वक्त कवरेज से जुड़े सभी तथ्यों के विषय में हमें जानकारी होनी जरूरी है।
प्रीमियम के रेट को करें चेक
कार के लिए इंश्योरेंस खरीदते समय इसके प्रीमियम रेट को भी अच्छी तरह से समझ लें। अगर आपने सस्ता बीमा खरीदा है तो इसमें आपको बहुत कम सुविधाएं ही उपलब्ध होंगी।
क्लेम का सेटलमेंट रेशियो
बीमा खरीदने से पहले इंश्योरेंस प्रदाता कंपनी का CSR यानि क्लेम का सेटलमेंट रेशियो जरूर चेक करें। जिससे यह पता चलता है कि बीमा प्रदाता कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान कितने क्लेम का सफलतापूर्वक संपन्न किया है। यदि कंपनी का रेशियो सही है तो आप उससे बीमा खरीद सकते हैं।
कैसे करे कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू
कार इंश्योरेंस को रिन्यू कराने की प्रक्रिया भी काफी कुछ नई पॉलिसी खरीदने जैसी होती है। आजकल कई बीमा कंपनियां ऑनलाइन बीमा रिन्यू कराने की सुविधा दे रही हैं। यहां हम एक सैंपल के रूप में ऑनलाइन इंश्योरेंस रिलायबल की प्रक्रिया बता रहे है।
Read more: FD Laddering: जानिए क्या है एफडी लैडरिंग, और इस तरह निवेशक को मिलता है ज्यादा फायदा
आपको बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस रिनेवल ऑनलाइन फॉर्म सेलेक्ट करना होता है। उसमें अपनी पिछली पॉलिसी के संबंध में मांगे गए डिटेल्स भरते हैं।
इसके बाद अगले पेज पर जाकर आप नई पॉलिसी के डिटेल्स देख लेते हैं। उसकी नियम व शर्तों को मंजूरी देते हैं।
अब आपके सामने पॉलिसी के लिए भुगतान का विकल्प आता है। अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसी के साथ आपकी पॉलिसी का रिनिवल पूरा हो जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com