Cancer Risk : युवाओं में बढ़ रहा कैंसर का खतरा,जानें क्या है इसकी खास वजह
मोटापा, शराब, तंबाकू बेकार लाइफस्टाइल, पर्याप्त आराम की कमी, नींद की कमी ये सभी दिक्कतें युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
Cancer Risk : क्यों बढ़ रहा कैंसर का रिस्क,वैज्ञानिकों ने बताई इसकी मुख्य वजह आप भी जानिए
शुरुआती कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी के कई कारण हो सकते है। इन कारणों में मोटापा, स्मोकिंग, खराब स्लीप पैटर्न, जीरो फिजिकल एक्टिविटी, गैसोलीन, माइक्रोबायोटा और कार्सिनोजेनिक कंपाउंड का रिस्क आदि शामिल हैं।
लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान –
युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसा खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान की आदतों को अपनाने की वजह से हो रहा है।कहा जा रहा है कि 50 साल या उससे कम उम्र के लोगों के बीच 2010 से 2019 में शुरुआती कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिला था। इस समय के दौरान सबसे ज्यादा तेजी से विस्तार करने वाला कैंसर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर रहा है, जो 14.80 प्रतिशत तक बढ़ा है। इसके बाद एंडोक्राइन कैंसर है, जो 8.69 प्रतिशत तक देखा गया है। इसके बाद जिस कैंसर का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा गया, वो ब्रेस्ट कैंसर 7.7 प्रतिशत तक रहता है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल का कैंसर –
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल का कैंसर पाचन तंत्र में किसी भी जगह पर पैदा हो सकता है। जैसे- इसोफेगस,पेट, छोटी आंत, कोलन, पेनक्रियाज, गॉल ब्लैडर, बाइल डक्ट, लिवर, रेक्टम और एनस शामिल होता हैं। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर का तेजी से विस्तार होने के बावजूद, साल 2019 में 50 और इससे कम एज ग्रुप के लोगों में ब्रेस्ट कैंसर के केस सबसे ज्यादा मिलें है।
ब्रेस्ट और महिलाओं से जुड़े कैंसर –
ब्रेस्ट और महिलाओं से जुड़े कैंसर के मामले 30-39 साल की महिलाओं में सबसे ज्यादा देखे गए। ये अध्ययन खानपान की खराब आदतों में सुधार करने, लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने, फिजिकल एक्टिविटी को महत्व देने पर जोर देता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com