लाइफस्टाइल

एक सीजन में हो रहा करोड़ों का कारोबार, कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर की जानिए खासियत: Ram Nagar Destination Wedding

कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल से डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। सलाना हो रहा करोड़ों का कारोबार।

रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग लोगों की पहली पसंद, 15 से 20 लाख में निपट जाएगा पूरा फंक्शन: Ram Nagar Destination Wedding

 

कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल से डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। फिल्म अभिनेता, टीवी कलाकार यहां के फंक्शन में होते हैं शामिल।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Ram Nagar Destination Wedding: प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा। यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है।

एक सीजन में हो रहा इतने का कारोबार

यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में फिल्मी सितारे व टीवी कलाकार शादियों में शिरकत करने आते रहे हैं। रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Pepz Shot Production (@thepepzshot)

दूसरे राज्यों के लोग यहां आते हैं शादी मनाने

कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे है। डेस्टिनेशन वेडिंग का सिलसिला बढ़ने से रिजॉर्ट व होटल कारोबारियों काे संजीवनी मिल गई है। रिजॉर्ट व होटलों में डेस्टिनेशन वेडिंग का इतना क्रेज है कि शादी कराने के लिए लोगों को छह से सात माह पहले बुकिंग करानी पड़ रही है।

15 से 20 लाख में हो जाती है डेस्टिनेशन वेडिंग

रामनगर में आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग 15 से 20 लाख के बीच में हो जाती है। हालांकि कई शादियां 50 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। शादी के सीजन में एक महीने में रामनगर में 50 से 60 शादियां हो जाती हैं। 15 लाख रुपये के हिसाब से 50 शादियों से एक माह में 7.5 करोड़ का कारोबार आसानी से हो जाता है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट व होटल हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग ने राम नगर में संजीवनी का काम किया
अमाय रिजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित त्रिवेदी का कहना है  – “राम नगर में आर्थिक रूप से संकट झेल रहे रिजॉर्ट स्वामियों में डेस्टिनेशन वेडिंग ने संजीवनी का काम किया है। डेस्टिनेशन वेडिंग हब के करण स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है। डेस्टिनेशन वेडिंग कराने के लिए बाहर से लोग यहां आ रहे है। इससे रिजॉर्ट कारोबार को संजीवनी मिली है। आने वाले समय में इसका क्रेज और बढ़ने की उम्मीद है।“

Read more:- Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने किया फिल्म के लिए अपने ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर

डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हो रहे अभिनेता

रामनगर में पिछले माह 20 नवंबर को ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली निवासी अभिषेक बाधवर की रामनगर के एक रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हुए थे। अभिषेक बाधवर उनके बचपन के मित्र हैं। इनके अलावा पहले भी कई अभिनेता, टीवी कलाकार यहां पर आते रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button