लाइफस्टाइल

बॉलीवुड हसीनाओं के 5 कैज़ुअल लुक्स, जिन्हे आप अपनी डेली लाइफ में कर सकते है कॉपी

ईज़ी कैज़ुअल लुक्स जिन्हे आप कर सकते है फॉलो


एक समय वो था जब लोगों के लिए फैशन तक पहुंच बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता था उस समय पर लोगों के लिए फैशन तक पहुंचना या फिर फैशन से पहुंच बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता  था. उस समय लोगों के लिए फैशन सिर्फ रेड कारपेट या रैम्प तक ही सीमित था. लेकिन अभी 2020 चल रहा है इसमें सब कुछ आसान है. शायद अपने भी पहले कभी इस बात पर गौर नहीं किया  हो, तो हम आपको बता दें कि बॉलीवुड हसीने भी ज़्यादातर कैज़ुअल लुक्स ही पसंद करती हैं. इस लिए आप भी उनको फॉलो कर के और उनके कैज़ुअल लुक्स को कॉपी कर के उनकी तरह कूल, हिप, शीक और स्टाइलिश दिख सकते है. तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड हसीनाओं के 5 कैज़ुअल लुक्स के बारे में बतायेगे जिन्हे आप आसानी से कॉपी कर सकते है.

प्रियंका चोपड़ा: जैसा की हम देख रहे है कि सर्दियों ने दस्तक दे दी है. और इस सर्दी भरे मौसम में आपके लिए प्रियंका का ये लुक रीक्रिएट करना बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. प्रियंका के इस लुक को रीक्रिएट करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. बस आपको हाई-वेस्ट टाइट्स के साथ टर्टल-नेक स्वेटर और एंकल-लेंग्थ बूटीज़ को पेयर करना होगा.

और पढ़ें: बॉलीवुड में सच्चे प्यार की तलाश में कईयों ने की तीसरी शादी

janhvi kapoor 1546610537

जान्हवी कपूर: आज हम बात कर रहे है जान्हवी कपूर के बेहद बेसिक लुक की. इसमें जान्हवी कपूर काफी ज्यादा पेपी और फ्लर्टी लग रही है. जान्हवी कपूर ने बेसिक ब्लू डेनिम्स को एक व्हाइट टैंक टॉप के साथ पेयर किया है. और उसे लेयर किया है एक फंकी जैकेट के साथ.

अदिति राव हैदरी: अदिति राव हैदरी का ये लुक बहुत ही कूल और बोहेमियन टच देने वाला है. अदिति के इस लुक को कॉपी करना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको अपनी बॉयफ्रेंड या मॉम जींस को एक नॉटेड टॉप के साथ पेयर करना होगा.

भूमि पेडनेकर: अगर आप भूमि पेडनेकर के इस लुक को कॉपी करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. बस आपको एक फिटेड डेनिम स्कर्ट और ओवरसाइज़्ड प्लेड शर्ट बहुत ही क्लासिक और कूल लुक देगा आपको.

दीया मिर्ज़ा:  अगर आप भी ये सोचते है कि कूल और कैज़ुअल लुक्स सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स से पाया जाता है तो ये बिलकुल गलत है. शीक और एलिगेंट लुक्स दीया मिर्ज़ा के इस तरह के सूट सेट्स के साथ भी पाया जा सकता हैं. फिर ऑफिस जाना हो या फिर रोज़मर्रा के काम, आप इस सिंपल सूट को पेयर कर सकते है.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button