लाइफस्टाइल

Body Wash: लूफा का गलत तरीके से इस्तेमाल बढ़ा सकता है स्किन प्रॉब्लम्स, जानें यूज करने का सही तरीका

Body Wash: बॉडी वॉश के साथ मिलकर लूफा फोमिंग फॉर्म में आ जाता है और फिर स्किन को इससे रब करके बेहतर तरीके से साफ किया जा सकता है। अगर आप रोज नहाते समय लूफा का प्रयोग करती हैं तो इससे आपकी स्किन पॉलिश होती है और स्किन ग्लो करने लगती है। सबसे अच्छी बात ये है कि लूफा के इस्तेमाल के बाद स्किन ड्राई नहीं होती। लेकिन इसको इस्तेमाल करने का एक तरीका होता है जिसे हम आपको बताएंगे।

Body Wash: लूफा इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्किन पर कभी नहीं होगा साइड इफेक्ट

नहाना लोगों के डेली रूटीन का अहम हिस्सा होता है। नहाने के बाद अमूमन लोग काफी फ्रेश और एनेर्जेटिक अनुभव करने लगते हैं। वहीं नहाते समय कई लोग स्किन को स्क्रब करने के लिए लूफा का भी इस्तेमाल करते हैं। बेशक लूफा से रब करके आप त्वचा की गंदगी को चुटकियों में साफ कर सकते हैं लेकिन लूफा यूज करने से पहले कुछ गलतियों को सुधारना बेहद जरूरी होता है।

बता दें कि लूफा स्किन क्लींनिग के साथ-साथ स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मददगार होता है। वहीं लूफा की मदद से त्वचा के डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि शरीर की सफाई करने वाला लूफा भी पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री नहीं होता है। ऐसे में लूफा इस्तेमाल करते समय लोग अक्सर कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देते हैं, जिसका नुकसान आपकी त्वचा को उठाना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं लूफा को इस्तेमाल करने के सही तरीकों के बारे में-

8 हफ्ते से ज्यादा न करें इस्तेमाल

भले ही आप नेचुरल लूफा का इस्तेमाल कर रही हों या फिर सिंथेटिक लूफा का, कभी भी आठ सप्ताह से अधिक समय तक उनका उपयोग न करें। कभी-कभी, सिंथेटिक लूफा दो महीने बाद भी यूं ही नए जैसे बने रह सकते हैं। लेकिन फिर भी दो महीने तक इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक दें।

Read More:- Spring Season Makeup Tips: स्प्रिंग सीजन मेकअप के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, वसंत ऋतु में नजर आएंगी फूलों सी खूबसूरत

जोर से न रगड़ें

कई बार महिलाएं स्किन की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए उसे बेहद जोर से अपनी स्किन पर रगड़ती हैं, लेकिन इससे आपकी स्किन को नुकसान होता है और आपको स्किन में जलन व रेडनेस आदि की समस्या होती है। इसके अलावा, आपको अधिक स्क्रबिंग से भी बचना चाहिए। इसलिए हर दिन इसका इस्तेमाल करने की जगह आप एक दिन छोड़कर ही इसका इस्तेमाल करें।

सही तरह से करें इस्तेमाल

जब आप बाथिंग के दौरान लूफा का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे सही तरह से यूज करना बेहद जरूरी है। कुछ महिलाएं लूफा पर सीधे ही शॉवर जेल या बॉडी वॉश डालकर उसे स्किन पर यूज करना शुरू कर देती हैं, जबकि यह तरीका गलत है। इससे लूफा स्किन पर हार्श हो जाता है। हमेशा लूफा को इस्तेमाल से पहले गर्म पानी की मदद से गीला करें। यह लूफा को अधिक सॉफ्ट कर देगा और फिर यह स्किन पर हार्श नहीं होगा। साथ ही इसकी स्क्रबिंग क्षमता भी बरकरार रहती है।

इस्तेमाल के बाद धो कर रखें

यह सच है कि लूफा आपकी स्किन की बेहतर क्लीनिंग में मदद करते हैं, लेकिन हर बार इस्तेमाल के बाद इन्हें भी क्लीन करना जरूरी है, क्योंकि इसमें कई तरह की गंदगी आदि जमा हो जाती है। इसलिए हर बार उपयोग करने के बाद अपने लूफा को पानी की मदद से धो लें। अतिरिक्त पानी को हिलाएं और इसे सूखी जगह पर रखें क्योंकि नम वातावरण बैक्टीरिया के लिए एक आदर्श प्रजनन स्थल है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सप्ताह में एक बार करें डिसइंफेक्ट

यूं तो आप हर बार इस्तेमाल के बाद इसे पानी से क्लीन करती हैं, लेकिन फिर भी सप्ताह में एक बार इसे डिसइंफेक्ट करना जरूरी है। इसके लिए आप दो तरीके अपना सकती हैं। पहला, आप पानी में ब्लीच मिलाकर इसे डायलूट करें और लूफा को इसमें दस मिनट के लिए भिगोकर रख दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इसके अलावा, आप अपने लूफा को क्लीन करने के लिए गर्म पानी में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें भी डाल सकती हैं। सप्ताह में एक बार ऐसा करने से आपको लूफा में मौजूद बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। वहीं आप कुछ दिनों में एक बार इसे पूरी तरह से धोने के लिए मशीन में डालें। लेकिन सुनिश्चित करें कि ड्रायर का उपयोग न करें क्योंकि प्राकृतिक फाइबर पिघल सकता है।

शेयर करने की गलती ना करें

लूफा या किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि सभी के स्किन टाइप, स्किन प्रॉब्लमस अलग-अलग होती है। ऐसे में एक ही चीज का इस्तेमाल सभी के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यानि अगर आप लूफा किसी और के साथ शेयर करेंगे तो आपकी स्किन पर पिंपल्स, एक्ने या फिर खुजली की प्रॉब्लम हो सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button