लाइफस्टाइल

चेहरे के साथ जरूरी है बॉडी स्क्रब !

जिस तरह आप अपने चेहरे की खास देखभाल करते हैं, उसी प्रकार आपकी बॉडी भी खास देख-रेख मांगती है। चेहरे पर जमी डेड सेल्स को आप स्क्रब की सहायता से निकाल लेते हैं, जिससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है। लेकिन बॉडी पर जमी डेड सेल्स को कौन निकालेगा।

body scab

हमारे घर में 90 प्रतिशत धूल मौजूद होती हैं, जो डेड सेल्स को बढ़ाती है। शरीर पर जमा डेड सेल्स शरीर के साथ चेहेर की चमक को खत्म कर देता है। इसलिए जरूरी है चेहरे के साथ-साथ बॉडी की भी सफाई करना।

एक तरफ जहां इसकी मदद से चेहरे के डेड सेल्स को हटा सकते हैं वहीं दूसरी तरफ यह रक्त के संचार को भी बढ़ता है। स्क्रब करने के बाद आपको अपनी त्वचा में ताजगी और नमी का एहसास भी होता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button