लाइफस्टाइल

Best Shopping Destinations in Lucknow: ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न सभी चीजों के लिए बेस्ट है लखनऊ की ये मार्केट्स

Best Shopping Destinations in Lucknow: लखनऊ की ये 5 मार्केट्स बेस्ट है शॉपिंग के लिए, अगर आप भी बना रहे है प्लान तो Explore करना न भूले


Highlights:

  •  जाने लखनऊ पूरी दुनिया में क्यों जाना जाता है
  •  ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न सभी चीजों की शॉपिंग के लिए बेस्ट है लखनऊ
  •  लखनऊ की ये 5 मार्केट्स बेस्ट है शॉपिंग के लिए

Best Shopping Destinations in Lucknow: उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर लखनऊ अपने नवाबी ठाठ-बाट, चिकनकारी, टुंडे कबाब और तहज़ीब के लिए पूरे दुनिया में जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है लखनऊ की एक और भी चीज है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है वो है लखनऊ का सबसे अलग फैशन। लखनऊ एक ऐसा शहर है जहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के कपड़ों में इतनी वैराइटी मिलती है कि जिसे देख कर आप खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगे।

अगर आपको स्टाइलिश जूलरीज़ खरीदनी हो या फिर ट्रेंडी फुटवेयर्स की शॉपिंग करनी हो, तो लखनऊ की ये मार्केट्स बेस्ट है आपके लिए। सिर्फ कुछ मार्केट्स को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर आप मोलभाव कर के अपने बजट में चीज़ें खरीद सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है लखनऊ की उन मार्केट्स के बारे में जहां से आप शॉपिंग कर सकते है।

अमीनाबाद मार्केट

अमीनाबाद मार्केट लखनऊ की सबसे पुरानी और मशहूर मार्केट में से एक है। अमीनाबाद मार्केट के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर की बिल्डिंगों और हवेलियों को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मार्किट में आप कपड़ों से लेकर जूलरी, फुटवेयर्स, फैब्रिक्स यहां तक की स्टेशनरी तक हर चीज आपको आसानी से मिल सकती हैं। इतना ही नहीं बता दें कि यहां हर गुरुवार को घर की छोटी मोटी चीज़ों के लिए स्ट्रीट मार्केट भी लगती है।

जहां आपको आपके बजट में कई सारी घर की चीजे मिल जाती है। शॉपिंग के बाद आप चाहो तो टुंडे कबाब, प्रकाश कुल्फी, नेतराम कचोरी और वाहिब बिरयानी का भी मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि अमीनाबाद मार्केट में ही एक और मार्किट भी है गड़बड़झाला। यहां से आप कैजुअल और ब्राइडल हर तरह की स्टाइलिश जूलरी खरीद सकते हैं।

हजरतगंज मार्केट

अगर आप लखनऊ की खूबसूरती देखने के साथ साथ शॉपिंग का भी माज़ा लेना चाहते है तो आपको एक बार हजरतगंज मार्केट जरूर जाना चाहिए। यहां आपको सिर्फ मॉल के अंदर ही नहीं बल्कि मॉल के बाहर भी कपड़ों, फुटवेयर्स और एक्सेसरीज़ के टॉप ब्रॉड्स देखने को मिलेंगे। अगर आप उन लोगों में से है जिन्हे खादी और चिकनकारी कपडे बहुत ज्यादा पसंद आते है तो यहां आपको इन चीजों के कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इसके साथ ही बता दें कि यहां आप हर तरह के बजट में खरीदारी कर सकते है।

Read More- Wedding Shopping: मुंबई की वो जगहें जहाँ आपको मिलेंगे शादी के लिए बेस्ट Outfits

भूतनाथ मार्केट

लखनऊ की भूतनाथ मार्केट कपल्स और यंगस्टर्स के लिए बेस्ट है अगर आप यहां जाएंगे तो आपको इस मार्किट में कपल्स और यंगस्टर्स टहलते हुए नजर आएंगे। यही कारण है कि यहां आपको कॉफी शॉप्स की भरमार देखने को मिलेगी। साथ ही ये भी बता दें कि यहां आपको स्टाइलिश आउटफिट्स, खूबसूरत जूलरीज़, फुटवेयर्स और कॉस्मेटिक्स मिल जाएगी।

चौक मार्किट

चौक मार्किट लखनऊ के बीचों बीच बसा हुआ है। यहां आपको कई सालों पुरानी और बेहद मशहूर दुकानें मिल जाएगी। आपको चौक मार्किट में अच्छी क्वालिटी वाले चिकनकारी कपड़े, अलग-अलग तरह की जूलरीज़ मिल जाएगी। बता दें कि चौक मार्किट को खासतौर से चिकनकारी के लिए जाना जाता है। जरदोज़ी आउटफिट्स और खूबसूरत कढ़ाई किए हुए नागरे की शॉपिंग के लिए चौक मार्किट से अच्छी कोई जगह नहीं है।

लवलेन मार्केट

लखनऊ की लवलेन मार्केट भी हजरतगंज में ही है। जो की पूरी दुनिया में ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों, हैंडबैग्स और फुटवेयर्स के लिए जाना जाता है। बता दें कि हजरतगंज आने के बाद आप लवलेन मार्केट और जनपथ दोनों मार्केट्स घूम सकते है और वहां से शॉपिंग भी कर सकते है। लवलेन मार्केट की छोटी बड़ी मार्केट्स में आपको शॉपकीपर अपने अलग-अलग कलेक्शन के साथ मोलभाव करते हुए नजर आएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button