लाइफस्टाइल

Best Hair Fall Treatment : बालों के झड़ने से हो गए है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा असर

बालों को डैमेज होने से बचाने के साथ ही उन्हें न्यूट्रिशन देने में ये 3 तरह के ऑयल काफी हेल्प करते हैं। जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है और नए बाल तेजी से उगते हैं।

Best Hair Fall Treatment : झड़ते-झड़ते बाल हो गए हैं आधे? तो लगाना शुरू कर दीजिए ये 3 तेल, कम हो जाएगा हेयर फॉल 


लगातार गिर रहे बालों को मजबूत बनाने और जरूरी पोषण देने के लिए इन तीन तेलों को मिलाकर कर लगाने से बाल नही झड़ते नही है।

बालों का गिरना –

बालों का झड़ना इन दिनों आम बात हो गई है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, सन डैमेज के साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट, शैंपू, कंडीशनर की वजह से बालों का नुकसान पहुचता है। वहीं अनहेल्दी फूड्स और डाइट रूटीन हेयर फॉल के लिए कई बार ये भी जिम्मेदार होते हैं। अगर बालों के झड़ने के लिए ये कारण जिम्मेदार हैं तो उन्हें घर में ही ठीक किया जा सकता है। बालों को डैमेज होने से बचाने के साथ ही उन्हें न्यूट्रिशन देने में ये 3 तरह के ऑयल  काफी हेल्प करते हैं। जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है और नए बाल तेजी से उगते हैं। तो आएये जानते है ये तीन तेल कौन -कौन से है।

Read more: Hair care : रातभर बालों में तेल लगाकर सोने से फुंसियां तक निकल सकती हैं चेहरे पर,जानें क्या हो सकते है नुकसान

नारियल तेल के साथ मिलाए ये दो तेल –

हेयर फॉल को कम करने के लिए नारियल तेल को सबसे अच्छा माना गया है। वहीं ये बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। इसे डेली रूटीन में लगाने से हेयर फॉल की समस्या कभी नहीं होती है। नारियल तेल में और ये दो तेल मिलाकर एक  मिक्सचर बना ले,फिर उसे अपने बालों मे लगाए।

एक चौथाई कप नारियल का तेल

एक चौथाई कप कैस्टर ऑयल

6 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

अब इन तीनों चीज को मिलाकर किसी शीशी में भर लें। फिर इस तेल के मिक्सचर को स्कैल्प पर लगाकर पूरे दिन के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें।

शैंपू का रखें खास ध्यान –

बालों को धोते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि कौन से शैंपू का यूज कर रहे हैं। सल्फेट फ्री होने के साथ ही केमिकल फ्री शैंपू का ही इस्तेमाल करना जरूरी होता है। जिससे कि बाल केमिकल की वजह से डैमेज ना हो और बालों की ग्रोथ पर असर ना पड़े। सल्फेट वाले शैंपू बालों के नेचुरल ऑयल को बिल्कुल खत्म कर देते हैं। जिसकी वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं, और ज्यादा तेजी से टूटने लगते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button