लाइफस्टाइल

किसानो की मदद के लिए आगे आई कंगना रनौत 

कंगना रनौत ने  आमिर खान के एनजीओ को दिया दान


अपनी बेहतरीन एक्टिंग के ज़रिये  अपने फैंस का बखूबी दिल जाता है  कंगना रनौत ने   और इसी के साथ साथ वो  किसानो की मदद के लिए भी आगे आयी  . कंगना ने किसानो की मदद के लिए एक लाख रुपया का दान दिया है  . ध्यान देने वाली बात ये है की जिस संस्था को दान दिया  है उसकी कमान आमिर खान के हाथ मे है  .

आपको बता दे की इस बात की जानकारी कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर दी है  . रंगोली ने ट्वीट मे बताया की कंगना ने दान मे एक लाख रुपया किये है

रंगोली ने भी दूसरे लोगो को किसानो की मदद के लिए आगे आने को कहा है किसानों की लिए जो संभव हो वो करे  . ये कोई चैरिटी नहीं है हमने लंबे समय से उनके साथ न्याय नहीं किया है  . भारत को आज़ादी मिल गयी लेकिन फिर भी ब्रिटिश कानूनों और नीतियों को बदला नहीं गया , जिससे  कि किसानो का लाभ पहुँचता  . हमे उन्ही की वजह से अन्न मिलता है  . पृथ्वी दिवस के अवसर पर धरती पुत्रो के लिए कृतज्ञता जताये ,  जल मित्र को साईन कीजिये  .

यहाँ भी पढ़े: यहाँ दिखेंगे पक्षियों के कई अनोखे  रूप 

इससे पहले आमिर खान जल मित्र ऑर्ग वेबसाइट के ज़रिये किसानो के हित के लिए अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का   प्रयास कर रहे है  . इस इनिशिएटिव के ज़रिये आमिर खान महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाको मे किसानो के लिए पानी पहुंचाने का काम कर रहे है  .

उन्होंने लोगो से गाँव मे जाकर श्रमदान करने की अपील करते हुए कहा की वह पिछले दो सालो से इस सिलसिले मे काम कर रहे है और वहा  एक बड़ा बदलाव आया है  . आमिर ने बताया की आप वेबसाइट पर जाकर सभी अपने नज़दीक के गाँव को चुन सकते है फिर उस गांव मे श्रमदान करने आ सकते है , महाराष्ट्र के 75 तालुका से गाँवो को चुना गया है  .

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in 

Back to top button