Women IPL : महिला क्रिकेट में होंगे बदलाव ,आइपीएल में महिलाओं का भी दिखेगा जलवा
Women IPL : महिला आइपीएल की होगी शुरुआत, जानें क्या – क्या नया होने वाला है
- Highlights –
- बीसीसीआई अगले साल छह टीमों के साथ महिला आइपीएल कराने की योजना बना रहा है।
- इस साल तीन टीमों के साथ ही महिला टी20 चैलेंजर खेला जाएगा।
Women IPL : आम बोलचाल की भाषा में ‘लेडीस फ़र्स्ट’ एक ऐसा वाक्य है,जो नारी के लिये सम्मान स्वरूप है।आज की नारी ने अपनी योग्यता के आधार पर अपनी श्रेष्ठता का परिचय हर क्षेत्र में दिया है।आज की नारी शिक्षित और आत्मनिर्भर है।किसी भी देश,प्रदेश,समाज या परिवार को विकसित करने में महिलाओं का अहम योगदान है।
पहले भी नारी पुरुषों से आगे थीं,आज भी आगे हैं और हमेशा आगे ही रहेंगी।चाहे वह खेल का मैदान हो या पढ़ाई।आज नारी खेलों में भी पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चल रही हैं। समय के साथ हमने महिला और पुरुष के बीच बहुत से बदलाव होते देखे हैं। महिलाओं और पुरूषों में एकता हमने कई क्षेत्रों में देखा देखी है और खेल कोई नया नहीं है। मेन्स गेम कहे जाने वाले खेल क्रिकेट की शोभा महिलाएं बढ़ा रही हैं।
https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1618197261594525703?s=20&t=HFQWbMQTL_cJlQF7NkLYKw
बीसीसीआई अगले साल छह टीमों के साथ महिला आइपीएल कराने की योजना बना रहा है। इस साल तीन टीमों के साथ ही महिला टी20 चैलेंजर खेला जाएगा। इसका आयोजन प्लेआफ के दौरान पुणे में मई के अंत में हो सकता है। आइपीएल ने पहली बार 2018 में महिला टी20 चैलेंजर का आयोजन किया गया था। इसके बाद से अब तक इसके तीन सत्र हो चुके हैं।
आइपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम द्वारा पास किया जाना है। हम अगले साल तक इसे शुरू करने की उम्मीद में हैं।’ वहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, ‘प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पांच या छह टीम की लीग हो सकती है। हालांकि, इस साल आइपीएल में महिलाओं के लिए चार मैच होंगे। इसका आयोजन पुरुषों के प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा। महिला टी-20 चैलेंजर में तीन टीमें शामिल होंगी। सभी मैच पुणे में आयोजित होने की संभावना है।’
आपको बता दें कि खेल के क्षेत्र में भी महिलाएं अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। इसी साल से वीमेन आईपीएल की भी शुरुआत हो रही है जिसकी जमकर सराहना हो रही है।
Read More- Delhi Acid Attack: दिल्ली में छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, जानिए देश की कितनी बेटियां हो चुकी हैं शिकार
बता दें पुरुषों का आईपीएल हर साल आता है और सालों से चला रहा है। ऐसे में लंबे समय से महिलाओं के आईपीएल के लिए भी आवाज उठाई जा रही थी। 2008 से 2023 तक के इंतजार के बाद अब जाकर वीमेन आईपीएल शुरू होने वाला है।
लोग वीमेन आईपीएल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं यही कारण है कि वीमेन आईपीएल पर काफी जोर दिया जा रहा है। लोग वीमेन आईपीएल से जुड़ी जानकारी लेना चाह रहे हैं, प्रश्न पूछ रहे हैं जो एक सकारात्मक पक्ष दिखाता है।
सैलरी में इक्वालिटी
BCCI ने वीमेन आईपीएल के लिए सैलरी कैप के रूप में 12 करोड़ रुपये की कीमत तय किए है। फंड के आकार में बाद के 4 वर्षों में हर साल 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। यह राशि पहले पांचवें साल में 18 करोड़ रुपए हो जाएगी।
वॉयकॉम 18 ने महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स का अधिकार हासिल किया है। उन्होंने यह अधिकार 951 करोड़ में हासिल किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी।
इस फैसले की मैं भरपूर तारीफ करना चाहती हूं कि अब महिला क्रिकेट टीम को भी उतनी ही फीस मिलेगी जितनी पुरुष क्रिकेट टीम को मिलती है यानी 15 लाख प्रति टेस्ट मैच, 6 लाख रुपए प्रति वन डे इंटरनेशनल और 3 लाख रुपए प्रति टी ट्वेंटी मैच।