Turkey earthquake: चार देशों में भूकंप ने मचाई तबाही, जानिए कितना है यह विनाशकारी
Turkey earthquake: भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 4300 के पार पहुंचा
- भूकंप की वजह से अबतक मरने वालों की संख्या 4300 के पार पहुंच गई है।
- तुर्की में 10 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटकों ने भारी तबाही मचा दी है।
- तुर्की के राष्ट्रपति ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
Turkey earthquake: तुर्की और सीरिया समेत मिडल ईस्ट में सोमवार (6 फरवरी) को आए विनाशकारी भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। एक के बाद एक कई जोरदार झटकों से सैकड़ों इमारतें धाराशाई हो गईं। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। हजारों लोगों की जान चली गई है। भूकंप से तबाही के बीच सीरिया से दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक पिता अपने मासूम बच्चे के शव के साथ लिपटकर रो रहा है।
गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप की वजह से अबतक मरने वालों की संख्या 4300 के पार पहुंच गई है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
LIVE earthquake updates: Death toll in Turkey, Syria crosses 4,000
Read @ANI | https://t.co/KhMzcgfotn#Turkey #Earthquake #SouthernTurkey #Turkeyearthquake #Syria #syriaearthquake pic.twitter.com/jFDw43TMXk
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
आपको बताए तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां बीते दिन तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
तुर्की, सीरिया, इस्राइल, और लेबनान में भूकंप के तेज झटकों का कहर है। तुर्की में 10 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटकों ने भारी तबाही मचा दी है। यही आलम सीरिया में भी है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक तुर्की और सीरिया में 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 हजार से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बड़ा दावा किया है कि मौतों का ये आंकड़ा आठ गुना ज्यादा बढ़ सकता है। घायलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होगा।
Earthquake leaves over 4,300 Dead in Turkey and Syria…people have lost their entire families…#earthquake #earthquakeinturkey #Turkey #earthquaketurkey #Syria #syriaearthquake #Turkiye #Turkish pic.twitter.com/qDgoEWvXvq
— Jyot Jeet (@activistjyot) February 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है ‘भूकंप के मामलों में अक्सर हमने देखा है कि शुरुआत में मृतकों और घायलों की जो संख्या आती है। समय के साथ-साथ उसमें तेजी से इजाफा होता है।’ स्वास्थ्य संगठन ने आगे भूकंप के चलते बेघर होने वाले लोगों के लिए भी चेतावनी दी। कहा कि ठंड से ऐसे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती है।
Read more: Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में मचा हाहाकार, गिरे मकान – दबे लोग
आपको बता दें भारत ने भूकंप की मार झेल रहे तुर्की को भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है।
वहीं तुर्की में भूकंप से तबाही को देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का फैसला किया है। इसके अलावा राहत साम्रगी और डॉक्टरों की टीम को भी तुर्की में भेजा गया है। भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी।