काम की बात

Train Ticket Booking New Rules: बदल गया ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का नियम, अब 4 नहीं 2 महीना पहले होगी सीट बुकिंग

रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व पीरिएड 60 दिनों का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी। हालांकि, 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी।

Train Ticket Booking New Rules: 1 नवंबर से लागू होगा नया नियम, जानिए पहले से बुक की गई टिकट का क्या होगा?


Train Ticket Booking New Rules: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। भारतीय रेल ने ट्रेनों में की जाने वाली एडवांस बुकिंग की लिमिट में बड़ा बदलाव कर दिया है। रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का ऐलान किया है। यानी अब आप 120 दिन यानी 4 महीने पहले टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेल यात्री अब ज्यादा से ज्यादा 2 महीने पहले ही ट्रेन में अपनी सीट बुक कर पाएंगे।

Train Ticket Booking New Rules: बदल गया ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का नियम, अब 4 नहीं 2 महीना पहले होगी सीट बुकिंग

1 नवंबर से लागू होगा नया नियम

रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व पीरिएड 60 दिनों (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी। हालांकि, 120 दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। बताते चलें कि 4 महीने पहले किए गए संभावित टिकट अक्सर रद्द हो जाते हैं। 2 महीने का अग्रिम आरक्षण रद्द ना होने की ज्यादा संभावना है। साथ ही इससे बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा।

पहले से बुक की गई टिकट का अब क्या होगा

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने बताया कि 1 नवंबर, 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा लिमिट 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी जाएगी और बुकिंग भी इस नए नियम के अनुसार ही की जाएगी। संजय मनोचा ने कहा, ”हालांकि, 120 दिनों के एआरपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) के तहत 31 अक्टूबर, 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। लेकिन 60 दिनों के एआरपी से परे की गई बुकिंग को कैंसिल करने की अनुमति होगी। इसका मतलब ये भी हुआ आप 31 अक्टूबर, 2024 तक 4 महीने की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।

कौन से नियम नहीं बदले

ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के समय वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिनमें पहले से ही कम समय की आरक्षण अवधि लागू है। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More: Haryana CM Oath Ceremony : हरियाणा में नई सरकार का हुआ गठन, नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार लिया मुख्यमंत्री पद की शपथ

2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाया था

1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button