RVNL Share Price High: सुपरफास्ट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा रेलवे का ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल
RVNL का पिछला रिकॉर्ड बेहद शानदार है। बीते 5 कारोबारी सत्रों में इसने 27.29% और एक महीने में 44.14% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने की बात करें, तो यह आंकड़ा 142.97% पहुंच गया है। रेल विकास निगम के शेयरों में इस तेजी की प्रमुख वजह मोदी सरकार का एक ऐलान है। दरअसल, सरकार ने इस साल अगस्त तक 120 एडवांस्ड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रोडक्शन शुरू करने का ऐलान किया है।
RVNL Share Price High: जानिए कौन हैं कंपनी के क्लाइंट? शानदार है पिछला रिकॉर्ड
RVNL Share Price High: रेल विकास निगम का शेयर तेज रफ्तार से दौड़ लगा रहा है। शेयर मार्केट खुलने के साथ ही इस शेयर में जबरदस्त उछाल रिकॉर्ड किया गया है। यह 9.34% की तेजी के साथ 95.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। वहीं पिछले दिन यह 87.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि RVNL ने बुलेट ट्रेन सरीखी रफ्तार पकड़ ली?
शानदार है पिछला रिकॉर्ड
RVNL का पिछला रिकॉर्ड बेहद शानदार है। बीते 5 कारोबारी सत्रों में इसने 27.29% और एक महीने में 44.14% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने की बात करें, तो यह आंकड़ा 142.97% पहुंच गया है। आज बाजार खुलने के साथ इस शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है, जिसके चलते यह लगातार ऊपर की तरफ दौड़ रहा है। एक्सपर्ट्स पहले से ही इस शेयर के बुलिश रहने के संकेत दे रहे हैं।
ये ऐलान है वजह
रेल विकास निगम के शेयरों में इस तेजी की प्रमुख वजह मोदी सरकार का एक ऐलान है। दरअसल, सरकार ने इस साल अगस्त तक 120 एडवांस्ड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रोडक्शन शुरू करने का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने लातूर में कोच फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 600 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए हैं। इसके लिए रूस और RVNL के एक संघ के साथ कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेस में है। निवेशकों को लग रहा है कि इस प्रोजेक्ट के हाथ आने से RVNL की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और इसका असर उसके शेयरों पर भी पड़ेगा। इसलिए RNVL के शेयरों की खरीदारी हो रही है।
कौन हैं कंपनी के क्लाइंट?
RVNL का मुख्य क्लाइंट इंडियन रेलवे है। इसके अलावा, कंपनी के अन्य ग्राहकों में विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के मंत्रालय, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम शामिल हैं। आरवीएनएल ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से मेट्रो, राजमार्ग और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में भी भाग लेना शुरू कर दिया है। आरवीएनएल ने अपनी FY23 वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना लागत नियंत्रण और परियोजनाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com.