काम की बात

Okhla Phase 2: ओखला फेज 2 में लगी भीषण आग, नहीं मिल रहीं मदद

दमकल विभाग को फोन करने के बाबजुद समय पर कोई मदद नहीं मिली। आपको बता ओखला फेज 2 कमर्शियल जगह है। यहां छोटी-छोटी कई सारी कंपनियां हैं।

Okhla Phase 2: समय पर नहीं मिली अग्नी शमन विभाग की मदद, लोगों का फूटा गुस्सा

Okhla Phase 2: दिल्ली के ओखला फेज-2 इलाके में लगी भीषण आग। आग ओखला फेज-2 इलाके की NEXA शो रूम के पास लगी है। आग किस वजह से लगी है इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।

नहीं मिल रही थी मदद

आपको बताए आग को लगें एक घंटा से उपर हो गया था। तब तक कोई अग्नी शमन विभाग कि गाड़ी नहीं आई थी। बताया जा रहा है कि ये आग कबाड़ के गोदाम में लगी है। गोदम में 2 लोग मौजूद थे। खबर ये आ रहीं थी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

बताया ये जा रहा है कि दमकल विभाग को फोन करने के बाबजुद समय पर कोई मदद नहीं मिली। आपको बता दें ओखला फेज 2 कमर्शियल जगह है। यहां छोटी-छोटी कई सारी कंपनियां हैं। ऐसे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग कि लपट इतनी ज्यादा थी कि कोई बगल से नहीं निकल सकता था।

घंटो बाद आया दमकल

वहीं घंटो बाद दमकल की गाड़िया पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरु किया गया।

Read more: Delhi Metro: अगर रोज कर रहें मेट्रो में सफर, तो आपके लिए ये जानना है जरूरी

कबाड़ वाले गोदाम में लगी थी आग

शुरुआती इनपुट से पता चला है कि आग मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे के करीब लगी थी। आग एक ऐसे क्षेत्र में लगी थी जहां झुग्गी और कबाड़ के गोदाम थे। आग में लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा हो गई। एक बार आग के नियंत्रण में आने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नुकसान का अंतिम अनुमान लगाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया की झुग्गियों में ये आग लगी। आग लगने से कई झुग्गियां जल गई हैं। झुग्गियों के पास कबाड़ गोदाम में आग लगने से ये हादसा हुआ। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। अभी प्रशासन का पूरा ध्यान आग बुझाने पर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button