काम की बात

Gautam adani: अडानी ने कहा किसी के कहने से पैसा नहीं मिलता, सब के लिए एक निति है।

Gautam Adani: अडानी ने कहा राहुल गांधी देश की प्रगति चाहते हैं  मैं उनका सम्मान करता हूं!


Highlight

. अडानी बोले मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत मदद नहीं ले सकते हैं।

. अडानी बोले हम 22 राज्यों में काम करते हैं,  किसी भी राज्य में हमें समस्या नहीं होती।

. पोर्ट्स के अलावा एयरपोर्ट्स के संचालन में भी अडानी ग्रुप की प्रमुख भूमिका है।

Gautam adani: गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं और एशिया के सबसे धनवान शख्स के तौर पर भारत की शान बढ़ा रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ इस समय 117 अरब डॉलर की है। गौतम अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी पावर जैसी कंपनियों के मालिक हैं।  गौतम अडानी ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कई सवालों के जवाब दिए।

Read More- Big Incidents of Bihar 2022: अग्निपथ योजना से लेकर महागठबंधन के उठापटक तक, बिहार में इन खबरों ने बंटोरी 2022 में सुर्खियां

एक मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में उन्होंने अडानी समूह की सफलता के पीछे प्रधानमंत्री मोदी की नजदीकी के सवाल पर कहा कि यह बेबुनियादी बात है। हम 22 राज्यों में काम करते हैं।  सभी राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, अडानी समूह लेफ्ट शासित राज्य केरल, ममता दीदी के पश्चिम बंगाल, नवीन पटनायक के ओडिशा, जगनमोहन रेड्डी और यहां तक कि केसीआर के राज्य में भी व्यापार कर रहे हैं। किसी भी राज्य में हमें समस्या नहीं होती।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपके ऊपर लगातार आरोप लगाते हैं, वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अडानी ग्रुप को लाभ मिलता है?  इसके जबाव में गौतम अडानी ने खुलकर अपना पक्ष रखा। अडानी ने कहा कि मैं एक बिजनेसमैन होने के नाते राहुल गांधी पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता। मैं अपना कारोबार करता हूं और राहुल गांधी अपनी पॉलिटिक्स। वे कभी कभी आवेश में आकर बयान दे जाते है। फिर अडानी ने कहा, मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत मदद नहीं ले सकते हैं। आप उनसे राष्ट्रीय नीतियों पर बात कर सकते हैं। लेकिन जब नीतियां बनती हैं तो वह सभी के लिए होती हैं, सिर्फ अडानी समूह के लिए नहीं होती है।

केंद्र सरकार के नाम पर ग्रुप को पैसा मिलने की बात पर उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि अडानी समूह की सॉवरेन रेटिंग अच्छी है। किसी के फोन करने से ग्रुप को पैसा नहीं मिलता। विदेशी निवेशक रेटिंग के आधार पर पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद पैसा देती हैं। सॉवेरन रेटिंग अडानी ग्रुप की भारत के बराबर है। 25 साल के इतिहास में कभी पेमेंट में लेट-लतीफी नहीं हुई। आज हमारे अडानी ग्रुप को सब पैसा देने को तैयार है।

इस दौरान अडानी ने कहा, मेरे व्यापार के आंकड़े इसलिए बढ़े, क्योंकि देश तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। भारत आज से 20 से 30 साल बाद जिस स्थिति में होगा, वह दुनिया को चकित कर देगा। उन्होंने कहा, भारत की तरक्की को अब कोई नहीं रोक सकता है।

Read More- Bihar Sterilization Case: बिहार में महिलाओं के साथ बर्बरता, बिना एनेस्थीसिया के कर दी गई नसबंदी।

साक्षात्कार के दौरान गौतम अडानी ने राहुल गांधी द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोपों पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी एक सम्मानित नेता हैं। वह भी देश की प्रगति चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी मानता हूं और इन बातों को गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को एक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं, उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है। आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। मैं एक सामान्य उद्योगपति हूं। अपना काम करता हूं। वहीं राहुल गांधी अपने हिसाब से काम करते हैं।

आप को बता दें दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने कृष्णापट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड खरीद लिया है। अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने यह डील 12,000 करोड़ रुपये में की है। पोर्ट्स के अलावा एयरपोर्ट्स के संचालन में भी अडानी ग्रुप की प्रमुख भूमिका है। हाल ही में गौतम अडानी के ग्रुप ने मुंबई एयरपोर्ट में भी 74 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है। इसके साथ ही गौतम अडानी ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर किंग’ बनकर उभरे हैं। उनके कारोबार पर नजर डालें तो एयरपोर्ट, पोर्ट से लेकर बिजली उत्पादन जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उनका बड़ा कारोबार है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button