Fighter Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ बड़ा हादसा, सुखोई और मिराज हुई क्रैश
Fighter Plane Crash: जानें क्या है दोनों फाइटर जेट एक साथ क्रैश होने कि वजह
Highlight
. एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए।
. मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हु।
. दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
Fighter Plane Crash: आज (शनिवार) सुबह बड़ा हादसा हुआ। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक टकराने के बाद दोनों विमानों के हिस्से दो अलग-अलग जगहों पर गिरें है। एक प्लेन के मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर के पिंगोरा में गिरने की बात कही जा रही है।
सूचना के मुताबिक, मुरैना में सुखोई और भरतपुर में मिराज के गिरने की बात कही जा रही है। हादसे में क्रैश हुए दोनों फायटर जेट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस घटना में एक पायलट की मौत और दो पायलट के घायल होने की जानकारी मिल रही है। वहीं दो पायलेट पैराशूट से उतरे थे।घटनाक्रम के मुताबिक पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक विमान क्रेश हुआ था। उसमें आग लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंच चुके हैं।
Two Indian Air Force fighter jets crash over Morena in Madhya Pradesh
Read @ANI Story | https://t.co/HHStpI0Jy5#IndianAirForce #FighterJetCrashed #Morena pic.twitter.com/t40JcgpYqf
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2023
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। जहां अभ्यास चल रहा था। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है। मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए था। दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।
मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने कहा है कि ‘ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने की जानकारी मिली थी। इनमें से एक पहाड़गढ़ में क्रैश हुआ है।
आपको बता दें कि हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह देखेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। या फिर किसी और कारण से। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में दो पायलट थे। जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि दो पायलट सुरक्षित हैं। जबकि एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे इस क्रैश की जानकारी ले रहे हैं।
वहीं इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
Rajasthan | Wreckage of jet seen in Bharatpur. Officials and local administration are present at the spot.
Earlier report as confirmed by Bharatpur District Collector said charter jet, however, defence sources confirm IAF jets crashed in the vicinity. So, more details awaited. pic.twitter.com/akEXisXtl8
— ANI (@ANI) January 28, 2023
वहीं भरतपुर में एयरफोर्स की टीम पहुंच गई है। घटनास्थल से कोई भी पायलट नहीं मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि पायलट प्लेन एजेक्ट कर गए होंगे। इनकी तलाश जारी है। मुरैना और भरतपुर दोनों जगहों के घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर में फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद इसके पुर्जे करीब एक बीघा एरिया में बिखर गए। जहां प्लेन का एक बड़ा हिस्सा गिरा है, वहां करीब 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इसे खोद कर पाट्र्स बाहर निकाले जा रहे हैं।