काम की बात

Budget 2023: वित्त मंत्रीलय में मनाया गया हलवा सेरेमनी, जानें यह परंपरा क्यों है खास

Budget 2023: इन एप्लिकेशन के जरिए पढ़ सकेंगे पुरा बजट, अलग-अलग सेक्शन्स भी है मौजूद

Highlight

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी गुरुवार (26 जनवरी 2023) को मनाई गई हैं।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी।
  • बजट भाषण पूरा होने के बाद एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे।

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले यह मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट होगा। ऐसे में इस बजट से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। बजट की जब भी बात होती है, तो हलवा सेरेमनी का खयाल जरूर आता है। वर्षों से बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी  का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन बीते दो साल यह सेरेमनी नहीं मनाई गई। कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के चलते यह सेरेमनी नहीं आयोजित हुई थी। आइए जानते हैं कि यह हलवा सेरेमनी क्या होती है।

आपको बता दें भारतीय परंपरा में कोई भी अच्छा काम होने पर या किसी शुभ काम से पहले मीठा खाना अच्छा माना जाता है। वित्त मंत्रालय के कर्मचारी कई दिनों से बजट बनाने के काम में लगे हुए हैं। बजट बनने पर उनकी मेहनत को सराहा जाता है। इसके लिए हलवा खिलाकर उनका मुंह मीठा किया जाता है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी गुरुवार (26 जनवरी 2023) को मनाई गई हैं। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थित रहे हैं।

दशकों से बजट से पहले हलवा सेरेमनी की परंपरा चली आ रही है। यह सेरेमनी बजट के दस्तावेजीकरण के बाद मनाई जाती है। नार्थ ब्लॉक, जहां वित्त मंत्रालय के नीचे बेसमेंट में बजट प्रेस है। उसी प्रेस में हलवा सेरेमनी होती है। हलवा बनने के बाद बजट के छपाई शुरू होती है। जिस दिन हलवा बना, उसके बाद बजट छापने वाले कर्मचारी और अधिकारी वहीं रहते हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से बजट का दस्तावेजीकरण नहीं हुआ था। इसे डिजिटल रूप से पेश किया गया था। ऐसे में हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया। हालांकि, इसके स्थान पर मिठाई बांटी गई थी।

हलवा समारोह में मंत्रालय की परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया गया है। यह हलवा व‍ित्‍त मंत्रालय के सभी कर्मचार‍ियों को बांटा जाता है। मुंह मीठा करने के बाद सभी कर्मचारी बजट की छपाई के काम में जुट जाते हैं।

Read more: Odisha minister shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली, काफिले में तैनात ASI गिरफ्तार

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक अभूतपूर्व पहल के तहत केंद्रीय बजट 2023-24 पहली बार डिजिटल तरीके से लोगों को मिलने जा रहा हैं। यह बजट 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाला है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में जानकारी दी थी कि बजट दस्तावेज 1 फरवरी को सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे।

आपको बताए एप्लिकेशन एंड्रॉइड  प्ले स्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। एप्लिकेशन को नेशनल इंफॉरेमेटिक सेंटर (NIC) ने डिजाइन और डेवलप किया था। इसे वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के डिपार्टमेंट द्वारा मैनेज किया जाता है।

गौरतलब है कि यूजर ऐप पर दी गई जानकारी को आराम से पढ़ सकेंगे क्योंकि ये अलग-अलग सेक्शन्स में दी जाएगी और ये PDF फॉर्मेट में भी अवेलेबल होगी। एंड्रॉयड पर 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया एप्लिकेशन यूजर्स को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ा जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button