काम की बात

Boss Day 2021: बॉस डे पर डेस्क प्लांट से लेकर बिजनेस कार्ड होल्डर तक ये 5 खूबसूरत गिफ्ट, जो आप दे सकते हैं अपने बॉस को

Boss Day 2021: 16 अक्टूबर को मनाया जाता है नेशनल बॉस डे


Boss Day 2021: हर साल हमारे देश में 16 अक्टूबर को नेशनल बॉस डे मनाया जाता है। यह दिन अपने बॉस को शुक्रिया अदा करने का दिन होता है। इस दिन आप अपने बॉस और या फिर पुराने बॉस को धन्यवाद कह सकते हैं। यह दिन बॉस के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा यह दिन अपने बॉस के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। बता दें कि इस दिन कर्मचारी अपनी वर्क लाइफ में बॉस के योगदान के प्रति आभार जताते हैं। इसके लिए सभी कर्मचारी अपने बॉस के लिए कोई सरप्राइज प्लान करते हैं या फिर उन्हें गिफ्ट देते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग अपने बॉस को ग्रीटिंग कार्ड और फूलों का गुलदस्ता भी देते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से है जो अपने बॉस के लिए बॉस डे का गिफ्ट सर्च कर रहे है तो चलिए आज हम आपको बॉस डे के लिए कुछ बेस्ट गिफ्ट बताने जा रहे है।

ऑफिस डेस्क प्लांट: अपने भी देखा होगा कि आपके बॉस के केबिन में एक हरा रंग का छोटा सा पौधा होगा। जो की निश्चित रूप से आपके बॉस के केबिन और टेबल की सुंदरता बढ़ा रहा होगा। लेकिन अगर आपके बॉस के केबिन में ऐसा कुछ नहीं है तो आप अपने बॉस को ये गिफ्ट दे सकते हैं।

टेबल लाइट: अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने बॉस को क्या दें। तो आप अपने बॉस को एक सिंपल सा टेबल लाइट गिफ्ट कर सकते हैं जो की आपके बॉस के केबिन को रोशन करेंगे। आज के समय पर हमारे पास टेबल लैंप के बहुत सारे ऑप्शन होते है आप चाहे तो अपने बॉस को कुछ फंकी और अलग टेबल लैंप गिफ्ट कर सकते है।

Boss day accessories

कूल डेस्क साइन: आप चाहे तो अपने बॉस को नेशनल बॉस डे पर एक बेहतरीन और कूल डेस्क साइन गिफ्ट दे सकते है जैसे ‘मैं बॉस हूं’ या फिर ‘मैं बॉसी नहीं हूं’ आदि। इन कस्टमाइज टेबल साइन के जरिए आप अपने बॉस के प्रति सम्मान और उनका आभार जता सकते हैं।

सिर्फ मोबाइल से नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से करें अपने बच्चों को एंटरटेन

टी सैंपलर: अगर आपके बॉस टी लवर है तो आप उन्हें टी सैंपलर दे सकते हैं। डेस्क ड्रॉवर टी कलेक्शन आपके बॉस के लिए एक क्लासिक गिफ्ट होगा। इस डेस्क ड्रॉवर टी कलेक्शन में आप दुनिया भर से चाय के कुछ सैंपल्स को प्राप्त कर सकते हैं, जिसमे दालचीनी चाय, पेपरमिंट अमौर और सिल्क ड्रैगन जैस्मीन आदि शामिल होगी।

लेदर बिजनेस कार्ड होल्डर: आप चाहे तो अपने बॉस को नेशनल बॉस डे पर लेदर बिजनेस कार्ड होल्डर गिफ्ट कर सकते हैं। आपका यह गिफ्ट आपके बॉस को जरूर पंसद आएगा। नेशनल बॉस डे के गिफ्ट के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button