Ayodhya Ram Mandir: एक कॉल ने उड़ा दी अयोध्या पुलिस की नींद, दे दी इतनी बड़ी धमकी
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के इस युवक को आई कॉल, मंदिर उड़ाने की दी धमकी
Highlights
- फोन करने वाले युवक ने राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी।
- इसके बाद श्रीराम जन्म भूमि परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
- वहीं रामजन्म भूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहनेवाले एक युवक को फोन पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी। युवक ने इसकी सूचना तत्काल राम जन्मभूमि थाना को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। इसके बाद श्रीराम जन्म भूमि परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें राम जन्मभूमि के थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि के निकट स्थित रामलला सदन में निवास करने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 5:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 9999094181 नंबर से फोन आया। जब मनोज ने उनसे पूछा कि आप कौन हैं और कहां से बोल रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा की मैं दिल्ली से बोल रहा हूं आज सुबह दस बजे तक राम जन्मभूमि उड़ा दूंगा। बता दें रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार जो कि वर्तमान में प्रयागराज माघ मेले में हैं।
आज दिनांक 02.02.2023 को रामलला सदन के एक शिष्य के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्री रामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने के सम्बन्ध मे #ayodhyapolice द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट। #UPPolice pic.twitter.com/cp9EcJmMtd
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) February 2, 2023
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। वहीं रामजन्म भूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया। गौरतलब है कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नौ नवम्बर 2019 को दिये गये ऐतिहासिक निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके इस साल दिसम्बर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
Read more: Maharashtra MLC Election Results 2023: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र के इस चुनाव में हुई हार
दरअसल, अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भगवान श्रीराम की भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं, अब भगवान रामलला की प्रतिमा को बनाए जाने के लिए नेपाल गंडकी नदी निकली देवशिला अयोध्या पहुंच चुकी है। जिसका दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति को तराशने में इस्तेमाल होने वाली नेपाल की गंडकी नदी से विशेष पवित्र शिलायें अयोध्या पहुंच चुकी हैं। पवित्र शिलाएं बुधवार देर रात अयोध्या पहुंचीं और उन्हें गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट की गईं। यहां 51 वैदिक शिक्षकों ने शालिग्राम पवित्र शिलाओं की पूजा की और उसके बाद उन्हें मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पंकज 25 जनवरी को नेपाल के मुस्तांग जिले से दो पवित्र शिलाओं की खेप लेकर रवाना हुए थे। नेपाल के मुस्तांग जिले में शालिग्राम या मुक्तिनाथ के करीब एक स्थान पर गंडकी नदी में पाए गए छह करोड़ वर्ष पुराने विशेष चट्टानों से पत्थरों के दो बड़े टुकड़े पिछले बुधवार को नेपाल से रवाना किए गये थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने पहले बताया था, ‘ये शालिग्राम शिलाएं छह करोड़ साल पुरानी हैं।