काम की बात

Kanjhawala Case Update: कंझावला कांड में निकली निधि की बात सच, अंजली को कही थी ये बड़ी बात

Kanjhawala Case Update: कंझावला कांड में हुआ बड़ा खुलासा, निधि की बात निकली सच

Highlights: 

  • दिल्ली के चर्चित कंझावला सड़क हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ।
  • पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच रिपोर्ट मिल गयी है।

Kanjhawala Case Update : दिल्ली के चर्चित कंझावला सड़क हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार से घसीटे जाने के बाद जान गंवाने वाली 20 वर्षीय युवती की विसरा जांच रिपोर्ट मिल गयी है। जिसमें पता चला है कि जिस वक्त अंजली का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त उसने शराब पी रखी थी यानि कि वह  “हाइली ड्रंक” थी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था तृतीय जोन) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) ने यह जांच की थी और जांच रिपोर्ट 24 जनवरी को मिली।

उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश के संबंध में यह जांच की गयी। गौरतलब है कि कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच के दौरान अंजली की दोस्त निधि ने भी बताया था कि 31 दिसंबर की रात अंजली ने काफी ज्यादा शराब पी थी। पुलिस ने अंजली के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका विसरा जांच के लिए भेजा था जिसके बाद अब खुलासा हुआ कि अंजली ने हादसे के समय़ शराब पी रखी थी।

Read more: Maharashtra MLC Election Results 2023: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र के इस चुनाव में हुई हार

31 दिसंबर 2022 को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में देर रात एक युवती अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रही थी। इस बीच एक कार की स्कूटी से टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में स्कूटी पर सवार दोनों घायल हो गए। जिस कार ने स्कूटी को टक्कर मारी थी उसमें पांच लोग सवार थे और सभी नशे में थे।
कार सवार लोगों ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी रोके बिना ही उसकी स्पीड तेज कर दी। स्कूटी पर सवार लड़की का पैर टक्कर लगने के कारण एक्सल में फंस गया और कार की रफ्तार के साथ वो भी खींची चली गई। उस दौरान उसके सारे कपड़े फट गए। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

कार सवार पांच आरोपियों ने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास जब कार रोका तो पाया कि उसके कार में एक युवती फांसी हुई है। आरोपी ने उस युवती को कार से निकाल कर वहीं फेंक दिया और फरार हो गए। जब पुलिस को उसका शव मिला तब उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button