ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के 10 सांसदों का डेलीगेशन, पीएम मोदी से MGNREGA फंड पर आज करेंगे मुलाकात : Hindi News Today
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी और इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती पहुंचने वाली है।
बस्ती में सांसदों के साथ जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेल महाकुंभ का उद्घाटन आज : Hindi News Today
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी और इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती पहुंचने वाली है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा –
Hindi News Today पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को ही दिल्ली पहुंची है। ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए उन्हें 20 दिसंबर का समय दिया गया था। इसलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वैसे तो ममता बनर्जी को आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने का समय मिला है। इसलिए तो कोलकाता से रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर पीएम मोदी से वार्तालाप करेगी। ममता बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही ये दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है।
10 सांसदों का डेलिगेशन मौजूद –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में ममता बनर्जी के साथ-साथ टीएमसी के 10 सांसदों का डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा। इन डेलीगेशन में से इनमें पांच महिला सांसद, डेलिगेशन में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंधोपाध्याय, सौगत राय, डेरेक ओ’ ब्रायन, प्रकाश चिक बराइक, काकोली घोष, शताब्दी राय, साजदा अहमद, प्रतिमा मंडल का नाम शामिल किया गया है।
सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ आज –
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज को बस्ती पहुंचेंगे। फिर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर एपीएनपीजी कालेज में दिन में 11.50 बजे उतरेगा। फिर दिन के 12.35 बजे स्टेडियम में पहुंच जाएंगे और सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वह स्टेडियम से 2.15 बजे सर्किट हाउस बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सक्सेरिया इंटर कॉलेज के मैदान पर 12.20 बजे उतरेगा। कार्यक्रम स्थल पर वह 12.30 बजे पहुुंचेंगे। वह दो बजे तक वहां रुकेगे। इसके बाद सर्किट हाउस बस्ती जाएंगे। ये सारी जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दी है।
कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडर का इंतजाम –
सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जा चुके हैं। बीते मंगलवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग करते हुए बताया है कि सभी पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद रहना ही होगा। तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में डेढ़ हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर सर्किट हाउस व हेलीपैड के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में उनकी तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा इस कार्यक्रम स्थल पर फायर टेंडर भी लगाए गए हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com