भारत

Weather Alert: कहीं चमकेगी बिजली तो कहीं आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग का बारिश को लेकर 19 राज्यों में अलर्ट

Weather Alert: मानसून इस समय अपने अंतिम दौर में है। इस दौरान दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का दौर जारी है।

Weather Alert: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना, छत्तीसगढ़ में 500 से अधिक गांव जलमग्न

मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। दतिया में राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढहने से 9 लोग दब गए हैं। दो का शव निकाल लिया गया। रेस्क्यू जारी है। राजस्थान में जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। Weather Alert अजमेर और धौलपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बुधवार को धौलपुर, झालावाड़ समेत कई जिलों में 6 इंच तक बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे। 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है। Weather Alert इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना Weather Alert

इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Read More:- Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव, जाम से जूझ रहे लाेग, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में रुक रुक हो रही बारिश Weather Alert

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके लावा तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। जबकि उत्तर प्रदेश में IMD ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी Weather Alert

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बाढ़ में फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया है। जल स्तर में वृद्धि के चलते कई जलाशयों और बांधों से पानी छोड़ा गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

छत्तीसगढ़ में 500 से अधिक गांव जलमग्न Weather Alert

इसके चलते जलाशयों और बांधों के किनारे वाले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश के चलते बीते दिनों सुकमा जिले में नदियों में उफान आ गया था और 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए थे। जलस्तर बढ़ने से राजस्थान में अना सागर एस्कैप नगर के गेट खोलने पड़े हैं। इसके चलते अजमेर के हाथी भाटा, ब्रह्मपुरी और शिवपुरी इलाकों में भारी जलजमाव हुआ है। मौसम विभाग ने अनुसार, 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है।

तीन चार दिनों तक होगी भारी बारिश Weather Alert

वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बिहार के 18 जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button