भारत
दिल्ली के पोश इलाके साउथ एक्स पार्ट 2 में जलभराव से स्थानिय लोग परेशान, नही मिली कोई सहायता
बारिश के कारण दिल्ली के हर दूसरे इलाके में जलभराव की समस्या से दिल्ली वालों को रूबरू होना पड़ता है, लेकिन दिल्ली का ऐसा भी हिस्सा है जहां बिना बारिश के जलभराव से वहां के स्थानिय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जी हां, यह इलाका कोई और नही बल्कि दिल्ली का सबसे पोश इलाका है ‘साऊथ एक्सटेंशन पार्ट 2’। इस इलाके के ‘बी ब्लॉक’ इलाके में सिवर लीकेज की समस्या से लोगों के घर के सामने पानी जमा हो गया है। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी न केवल लोगों के आने-जाने वाले रास्ते मे बाधा डाल रहा है बल्कि कई डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बिमारियों को फैलाने वाला लार्वा भी पैदा हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस बाबत एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड दोनों विभागों में कमप्लेंट की है, लेकिन वहां से अब-तक कोई सहायता प्रदान नही की गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in