भारत

फ्लाइट में लगे आईएस के समर्थन में नारे, की गई इमरजेंसी लैंडिग

इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। ख़बर है कि इंडिगो की फ्लाइट में आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगे थे। नारे लगाने के बाद विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फिर विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान से उतरने के बाद सभी यात्री दहशत में दिखे।

indigo

बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट दुबई से कालीकट जा रही थी। इंडिगो की फ्लाइट IGO89D में आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगने के तुरन्‍त बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिग करने की घोषणा की। यह घोषणा सुनते ही कई यात्रियों की सांसे ही थम गई थी, लेकिन जब विमान हवाईअड्डे पर उतरा तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आईएसआईएस समर्थन में नारे लगाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ जारी है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button