भारत

अगर खो गया है वोटर आईडी कार्ड, तो इस तरह से ऑनलाइन करें आवेदन: voter ID

मतदान देना हर भारतीय का मौलिक अधिकार है। 18 साल से ऊपर के सभी नागरिक वोट दे सकते हैं। ऐसे में चुनाव में वोट करने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य है। कई बार हमारा ऑरिजनल वोटर आईडी-कार्ड खो जाता है। ऐसे में जानते हैं कि डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।

voter ID: इन स्थितियों में बनवा सकते हैं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर


voter ID:मतदान पत्र या वोटर आईडी कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसकी मदद से भारतीय नागरिक चुनाव में वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा यह एक जरूरी आईडी प्रूफ भी है। कोई भी नागरिक 18 साल के हो जाते हैं तो वह वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर ऑरिजनल वोटर आईडी कार्ड खो जाता है, तब वोट नहीं दिया जा सकता है। अगर ऑरिजनल वोटर आईडी कार्ड खो जाता है तो डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप घर बैठे डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।

डुप्लिकेट वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें

1. आपको अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाना है।

2. यहां आप फॉर्म ईपीआईसी-002 को डाउनलोड करें।

3. इसके बाद फॉर्म को भरें और इसमें आपको एफआईआर (FIR), एड्रेस प्रूफ और कोई आईडी प्रूफ को अटैच करना है।

4. अब आप इस फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंटस को निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है।

5. फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिलेगा।

6. रेफरेंस नंबर के जरिये आप आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

7. फॉर्म को सबमिट करने के बाद चुनावी कार्यालय द्वारा प्रोसेस और वेरीफाई किया जाएगा।

8. वेरीफिकेशन के बाद कार्यलयआपको सूचित कर देगी। इसके बाद आप निर्वाचन कार्यालय में जाकर डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड        ले सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें

1. आपको निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा।

2. इसके बाद दूसरा कार्ड बनवाने के लिए आपको फॉर्म लेना होगा।

3. अब उस फॉर्म में आपको नाम, पता, वोटर आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।

4. इसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज को अटैच करके डिपॉजिट करना होगा।

5. इन डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद दूसरा आईडी कार्ड जारी हो जाएगा।

इन स्थितियों में बनवा सकते हैं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड

1. कार्ड चोरी हो जाना

2. कार्ड खो जाना

3. अगर कार्ड कट-फट गया हो

Read More: अब पेट्रोल नहीं फ्लैक्स फ्यूल पर चलेगी RE Classic 350, जानिए कब होगी लॉन्च? : Royal Enfield Classic 350

वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी इस तरह ऑनलाइन निकलवाएं

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। जबकि वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी ज्यादा ही लंबी है। भारत निर्वाचन आयोग ने अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके जरिए आप अपने घर में बैठे बिना कहीं जाए डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button