भारत

Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा, सड़क से उतरकर खाई में पेड़ पर अटकी 21 सवारियों से भरी रोडवेज बस

देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 लोग सवार थे,सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Uttarkashi :  यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची, मचा हड़कंप


देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं।v

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हादसा –

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक रोडवेज बस सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सभी चिल्लाने लगे थे। गनीमत रही कि बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। घटना में आठ लोग चोट लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है।

Read More: Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में भारी वर्षा, 250 परिवार रात में ही विस्थापित

हादसा का कारण –

गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण बस खाई की तरफ जा गिरी। बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला।

सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button