भारत

उरी हमले पर एनआईए ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की…

उरी हमले पर एनआईए ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की…


उरी हमले पर एनआईए ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की…:-उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में इसको लेकर आक्रोश फैला हुआ है। पूरा देश मोदी सरकार से उम्मीद लगाकर बैठा है कि वह 18 शहीदों का बदला पाकिस्तान से लें।

एनआईए की टीम उरी पहुंची

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम उरी पहुंच गई है। एऩआईए  ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

उरी पहुंची एनआईए की टीम ने मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकियों के खून और डीएनए के सैंपल ले लिए हैं। वह बाकी सबूतों की भी इकट्ठा कर रही है।

इसके साथ ही आतंकियों से बरामद किए गए तमाम हथियार, जीपीएस, नेविगेशन मैप को सेना से एनआईए को सौंप दिया है। ताकि जांच को आगे बढ़ाया जाएं। जब्त किया जीपीएस की फॉरेंसिक जांच अमेरिका से कारवाई जाएंगी जिससे पता लगेगा कि आंतकी कहां और कैसे आएं थे।

उरी हमले पर एनआईए ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की...

हम तय करेंगे जवाब कैसे देना है

इस हमले को लेकर देश के कोने कोने से आवाज उठ रही है। सोशस साइट फेसबुक पर तरह-तरह के पोस्ट डाले जा रहें है। सबका बस एक ही नारा है पाकिस्तान को मत छोड़ो।

वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने कल उरी हमले पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से अपने स्तर पर निपटेगी।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सेना की ओर से बयान जारी करते हुए कहा “अब हम तय करेंगे कि कैसे जबाव देना है इस जवाब का वक्त और जगह हम तय करेंगे। हमारे पास पूरी क्षमता है।

यहाँ पढ़ें : सुषमा स्‍वराज यूएन में पाकिस्‍तान पर दवाब बनाने की तैयारी में

आपको बता दें रविवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी उरी के मिलिट्री बेस में घुस आए था। आतंकी उस समय घुसे जब जवानों की ड्यूटी चेंज होने के टाइम थे। इन आतंकी ने सोए हुए जवानो पर ग्रेनेड से हमला किया जिससे जवान पूरी तरह से झुलस गए। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button