भारत

Udhampur Encounter: जम्मू के ऊधमपुर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़, शहीद जवान को नमन

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में आज सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार

Udhampur Encounter : सेना का ऑपरेशन जारी, ऊधमपुर मुठभेड़ में एक जवान ने किया बलिदान

Udhampur Encounter, जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में आज सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के एक घने जंगल में हो रही है, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

ऊधमपुर में शहीद हुआ एक वीर जवान

इस मुठभेड़ में अब तक एक जवान के शहीद होने की दुखद खबर सामने आई है, जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की भी जानकारी मिली है। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर जानकारी दी कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें भारी गोलीबारी हुई। सेना ने बताया कि शुरुआती टकराव में 6 पैरा के हवलदार जंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बचाने के हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन वे शहीद हो गए।

Read More : Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को धमकीभरा ईमेल, ISIS कश्मीर ने दी जान से मारने की चेतावनी

ऊधमपुर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़,

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है और वे पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों को चारों ओर से घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। भारतीय सेना, पुलिस और CRPF के जवान संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button