Traffic Rule: नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ने से पहले दिन ही बन गई कार्रवाई करने की विशेष प्लानिंग, जानें 11 दिन में कितने कटे चालान
नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार विशेष कार्रवाई की जा रही है। 11 दिनों में 1073 चालान काटे जा चुके हैं।
Traffic Rule: ट्रैफिक नियम तोड़ने के खिलाफ नोएडा पुलिस का अभियान, जाने क्या है पुलिस की योजना
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस की ओर से किन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
11 दिनों के दौरान कटे चालान –
नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछले 11 दिनों के दौरान तीन तरह के नियम तोड़ने वालों के हजारों चालान कट गये हैं। 11 अगस्त से 21 अगस्त के बीच जातिसूचक शब्द वाहन पर लिखे होने के मामले में 1073 चालान कट गए हैं। जबकि शीशों पर काली फिल्म के मामले में 443 और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में कुल 568 चालान काटे गए हैं। इन वाहनों में नोएडा के साथ ही अन्य जिलों और अन्य राज्यों के वाहन भी शामिल हैं।
Violence of traffic rule
Location: Noida More
Time : 7:28AM
Date: 23/08/2022,
PS : New Ashok Nagar
Traffic Circle: Kalyan Puri pic.twitter.com/P2CBbecZIS— Yash Pal (@yashpal81) August 23, 2022
वाहन एक्ट के अनुसार –
वाहन एक्ट के अनुसार नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी लिखवाना गैर कानूनी माना जाता है। इसके अलावा वाहन के शीशे पर भी जाति और धर्म सूचक शब्द नहीं लिखवाया जा सकता हैं। किसी भी वाहन के शीशों पर फिल्म नहीं होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है। सोशल मीडिया के साथ ही रेड लाइट पर भी लगातार कई बार अभियान भी चलाए जाते हैं। जिसमें लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। इसके बाद भी अगर नियमों को तोड़ता है तो फिर कार्रवाई भी की जाती है।